
Ayodhya Flood: बैराजों से छोड़े गए पानी से सरयू में उफान तेज हो गया है। नदी लाल निशान से 25 सेमी. ऊपर वह रही है। तटीय इलाकों में बसे लोगों की परेशानियां एक बार बढ़ा गई हैं। रुदौली तहसील के सात गांव बाढ़ से घिर गए हैं। इन गांवों के 205 परिवारों को संकट झेलना पड़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार शाम छह बजे सरयू का जलस्तर 92 98 मीटर रिकॉर्ड किया गया जो कि लाल निशान 92 73 मीटर से 25 सेमी. ऊपर है। फिलहाल सरयू में वृद्धि का क्रम ठहर गया है, जिससे कटान का खतरा बढ़ गया है। रुदौली क्षेत्र में नदी किनारे बसे कैथी मांझा के 35, सल्लाहपुर के 70, मुझेहना के 20, सराय सिर के 15, अब्बूपुर के 28, कैथी के 7, महंगू का पूरवा के 65, मरौचा के 15 परिवार बाढ़ की जद में हैं। जलस्तर बढ़ने से रौनाही तटबंध से होकर अब्बुपुर जाने वाला संपर्क मार्ग मरौंचा व कैथी मांझा संपर्क मार्ग जलभराव के कारण बाधित है।
तहसील प्रशासन द्वारा हल्का लेखपाल को स्थिति पर नजर रखने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। नायब तहसीलदार अनूप श्रीवास्तव ने बताया जलस्तर बढ़ने से नदी का पानी मैदानी भागों से होते हुए बंधा के किनारे पहुंच गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने से बंधे से जुड़े कई संपर्क मार्गो पर जलभराव हो गया है। इससे बच्चे पानी से होकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। कैथी माझा गांव के निवासी कक्षा 6 के छात्र पुत्तीलाल बताते हैं कि गांव के अजीत, गुलशन, अखिलेश, संचित, आशीष, कुलदीप, अरविंद, आदि प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाते हैं। गांव व स्कूल के बीच रास्ते में तीन जगह पानी भरा है। छात्र रंजीत ने कहा कि घर से तैयार होकर निकलते है, रास्ते में पैंट उतारकर जलभराव को पार करते हैं।
Published on:
27 Aug 2023 03:13 pm

बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
