
टीचर ने स्कूल से 2 छात्रों के नाम काटे, वजह जान कर चौक जाएंगे आप
अयोध्या. देश में धार्मिक विवाद का असर अब नई पीढ़ियों पर भी पढ़ने लगा है। ऐसा एक मामला सामने आया है जिसके कारण स्कूल में 2 छात्रों के बीच पढ़ाई छोड़ कर धार्मिक बातों पर बहस बाजी करना भारी पड़ गया। जिसमे स्कूल प्रशासन ने दोनों छात्रों पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए उनका नाम काट दिया है। जब छात्रों ने प्रधानाचार्य सहित स्कूल के प्रबंधक से इस बात की शिकायत की। तो मामला गंभीर होता देख प्रबंधक ने दोनों छात्रों को टीसी जारी कर दिया।
धार्मिक विवाद से स्कूलके बच्चों पर दिखा बड़ा असर
बता दें कि रौनोही ड्योढ़ी संपर्क मार्ग पर फैजे आम मुस्लिम इंटर कॉलेज है। यहां नर्सरी से कक्षा 12 तक की कक्षाएं संचालित हैं। इस विद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद अख्तर सिद्दीकी ने बताया कि मंगलवार को कक्षा 11 के दो छात्र अन्य छात्रों से हिंदू मुसलमान के धार्मिक मुद्दे पर बात करने लगे तो उनको मना किया। लेकिन वे नहीं माने और बहस करते गए। वही इस मामले पर जब छात्र सौरभ यादव से बात की गई तो उसने कहा कि हम रहीम दास का दोहा पढ़ रहे थे। क्लास का एक छात्र मेरे सामने कुरान और अकबर की बड़ाई करने लगा तो मैं रामायण हनुमान चालीसा की बड़ाई करने लगा। यह बात उन लोगों को रास नहीं आई और उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से मेरी शिकायत कर दी। बगैर मेरा पक्ष सुने मेरा नाम स्कूल से काट दिया। जब कि दूसरे छात्र मानवेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि मैं क्लास में साइंस का होमवर्क कर रहा था। वहां पर क्या मामला हुआ, कैसे हुआ, मेरा नाम कैसे कटा, मुझे कुछ भी जानकारी नहीं।
Published on:
01 Aug 2022 11:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
