अयोध्या

Ayodhya : देश का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर वाला रेलवे स्टेशन होगा अयोध्या

अयोध्या रेलवे स्टेशन पर 249 करोड़ की लागत से 7200 स्क्वायर मीटर का बन रहा एयर कॉनकोर

2 min read
Jun 24, 2023
अयोध्या रेलवे स्टेशन पर देश का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर

रेलवे स्टेशन अयोध्या पर देश का सबसे बड़ा एयर कॉनकोर बनने जा रहा है। जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। रेलवे की निर्माण संस्था राईट्स अधिकारी अनिल जौहरी ने जानकारी दी है कि 249 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म के 3 मीटर ऊपर 7200 स्क्वायर मीटर का एक बड़ा प्लेट फार्म तैयार होगा।

आधुनिक सुविधा युक्त होगा रेलवे स्टेशन

अयोध्या में मॉडल रेलवे स्टेशन को तैयार किया जा रहा है। जहां पर 6 प्लेटफार्म, 4 एक्सीलेटर सीढ़ी, और 2 फुट प्लाजा, 6 लिफ्ट, वातानुकूलित हाल और अन्य आधुनिक सुविधा युक्त बनाया जा रहा है। इसके साथ ही प्लेटफार्म के ऊपर एक प्लेटफार्म और क्रिएट किया जाएगा उसके ऊपर रोप रहेगा। जिसमें यात्री की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा।

स्टेशन पर प्लेट फार्म के ऊपर बनेगा प्लेट फार्म

राईट्स अधिकारी के अनिल जौहरी बताते हैं कि इस योजना में रेलवे स्टेशन के ऊपर और और प्लेट फार्म को डेवलप किया जाएगा। जिस पर जाने के बाद यात्रियों को बार बार एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक दौड़ने की आवश्यकता नही पड़ेगी। ऊपर ही ट्रेन के प्रतीक्षा करने के लिए बैठने की सुविधा, कैंटीन की व्यवस्था और शौचालय की भी सुविधा होगी।

देश का सबसे बड़ा होगा एयर कॉनकोर

राईट्स अधिकारी के अनिल जौहरी ने बताया कि इसके पहले भोपाल में एयर कॉनकोर तैयार किया गया है। उसी के तर्ज पर अब उससे भी बड़ा बनेगा। रेलवे स्टेशन पर 120 मीटर लंबे और 90 मीटर चौड़ा एयर कॉनकोर बनाये जाने की योजना पर स्वीकृति मिल गई है। लेकिन अभी प्लेट फार्म की संख्या है। इसके लिए पहले 120 मीटर लंबे और 67 मीटर चौड़े एयर कॉनकोर को तैयार करेंगे जिसके बाद प्लेटफार्म 6 तैयार किये जाने के बाद इसकी चौड़ाई को भी बढ़ा दिया जाएगा।

मंदिर के तर्ज बनाया गया रेलवे स्टेशन

राम मंदिर की तर्ज पर अयोध्या मॉडल रेलवे स्टेशन तैयार किया जा रहा है। ताकि दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों को अयोध्या आने की अनुभूति प्राप्त हो। मॉडल रेलवे स्टेशन का निर्माण राइट्स कर रही है। इस पूरे मंदिर के स्ट्रक्चर को आगे 100 वर्ष तक सुरक्षित रखे जाने का ध्यान रखते हुए कंक्रीट का स्ट्रक्चर तैयार किया गया है। इसके बाहर लगाए गए पत्थर बंसी पहाड़पुर के है। जो राम मंदिर भी लगाए जा रहे हैं। इस स्टेशन के ऊपर से 2 शिखर, 4 पिरामिड, बीच मे मुकुट, धनुष जो मंदिर का एक स्वरूप प्रदान करता नजर आएगा।

Published on:
24 Jun 2023 10:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर