Akhilesh Yadav on Yogi Adityanath: अयोध्या के मिल्कीपुर में सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने पलटवार कर सीएम योगी को करारा जवाब दिया है।
Akhilesh Yadav on CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनावी रैली को संबोधित किया। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर पलटवार कर करारा जवाब दिया है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि जब ट्वीट पढ़ने का समय शासन-प्रशासन के पास है तो मृतकों की गिनती करने का क्यों नही? अखिलेश ने ये ट्वीट सीएम योगी के बयान के बाद किया है।
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशान साधा। सीएम योगी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और अयोध्या सांसद पर बड़े बयान दिए। सीएम योगी ने कहा कि इन्हे महाकुंभ को लेकर बहुत पीड़ा है।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब इतने वर्षों के बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना की गई थी, तब भी समाजवादी पार्टी (सपा) ने इसका विरोध किया था। पिछले दो महीनों में, सभी सपा प्रमुख के ट्वीट इस सदी के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक आयोजन महाकुंभ के खिलाफ हैं। अब तक 34 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।