सीएम योगी के निर्देश के बाद अब अयोध्या के मंदिरों में भी तैयारियां शुरू कर दी है आने वाले नए वर्ष पर लाखों की संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं से मास्क लगाने की अपील साधु संत कर रहे हैं।
नए वर्ष के प्रारंभ पर 1 जनवरी को एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना महामारी भी एक बार फिर तेजी फैलने को लेकर अलर्ट कर दिया गया है। जिसको लेकर अयोध्या के हनुमान गढ़ी सहित राम जन्मभूमि में रामलला का दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है। जिला प्रशासन व अयोध्या के संत महंतों ने श्रद्धालुओं से मास्क लगाकर मंदिरों में प्रवेश करने की अपील कर रहे हैं।
राम मंदिर ट्रस्ट ने भी लिया फैसला
राम जन्मभूमि परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं की लेकर ट्रस्ट ने पहले ही कोरोना को ध्यान रखते हुए प्रसाद विरारण में कोई बदलाव नही किये जाने पर निर्णय ले चुका है। ट्रस्ट के महासचिव की माने तो पिछले 1 जनवरी में 1 लाख श्रद्धालुओं ने 10 घंटे में रामलला का दर्शन किया था। और पिछले कोरोना के दौरान जो सावधानियां रही हाथ से ना छुए, लोहे के बर्तनों का उपयोग ना हो ऐसी स्थिति में आज भी इलाइची दाना पैकिंग दे रहे हैं।
मंदिरों में सैनेटाजेशन का कार्य हुआ शुरू
वहीं हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने भी जानकारी दी है। कि कोरोना महामारी को लेकर हनुमान गढ़ी मंदिर में दवाओं के क्षिणकाव और सैनेटाजेशन कराये जाने कार्य शुरू कर दिया गया है। और आने वाले श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा मंदिर में आने से पहले मास्क का प्रयोग जरूर करें। एक बार यह महामारी पूरी दुनिया तेजी से फैल रहा है। इसके लिए जरूरी है कि जागरूकता बनाए रखे। वहीं केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में काशी, मथुरा के साथ अब अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। इसलिए सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल बंद कर देना चाहिए। वहीं आने वाले नए वर्ष पर लाखों की संख्या श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताते हुए जिला प्रशासन से मांग किया है कि पीछले वर्ष लाखों की संख्या लोग दर्शन करने पहुंचे थे। इस बार भी लोग पहुंचेंगे। इसके लिए अयोध्या में सख्ती पूर्वक कार्य करें।
विदेशों से आने वाली लोगों पर रखी जा रही नजर
जिला प्रशासन ने भी कोरोना महामारी को लेकर तैयारी शुरू कर दिया है। कोरोना के प्रोटोकॉल पर डीएम नीतीश कुमार ने कहा कि चाइना में कोरोना का प्रकोप बढ़ा है। इसलिए विदेशों से यात्रा करने वालों पर खास नजर रखी जा रही है। विदेश यात्रा करने वालों की लिस्ट शासन से मांगी जा रही है। विदेश यात्रा करने वाले यात्रियों से कांटेक्ट और कांटेक्ट ट्रेसिंग दोनों पर नजर रखी जायेगी। सीएमओ को कोरोना के प्रोटोकॉल के बारे में अलर्ट किया गया है।डीएम ने बताया कि इसके साथ ही सभी अस्पतालों को अलर्ट किया गया है। जनपद में अधिकांश लोग सुरक्षित है फिर भी प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए निर्देश दिए गए है।साफ सफाई सैनिटाइजेशन रखना भी जरूरी है। अगर कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।