
Gulshan Bindu
अयोध्या . इन दिनों यूपी में चल रहे नगर निकाय चुनाव के दौरान नेताओं के दिलचस्प रूप नज़र आ रहे हैं , कहीं नेता जी जनसभा के जरिये अपने चुनाव क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने का दावा कर रहे हैं तो कहीं दरवाजे पर खड़े होकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं , पहली बार अयोध्या में हो रहे नगर निगम के चुनाव में भी इन दिनों नज़ारा बेहद दिलचस्प है ,सत्तारूढ़ दल भाजपा के प्रत्याशी के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने एक ऐसे प्रत्याशी को मेयर पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है जिसे लेकर दूर दूर तक चर्चा है और वो नाम है किन्नर गुलशन बिंदु . इस से पहले विधानसभा और नगर पालिका अध्यक्ष के लिए निर्दल प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुकी गुलशन बिंदु को इस बार साइकिल की सवारी मिल गयी है और वो रोज़ नए नवेले अंदाज़ में मतदाताओं से वोट मांगती नज़र आ रही हैं कभी वो भगवान राम को अपना जीजा और खुद को जनकसुता सीता की बहन बताती हैं तो कभी एक समाजसेविका के रूप में जनता से एक बार सेवा करने का मौक़ा मांगती हैं .
अयोध्या नगर निगम से सपा की मेयर पद की उम्मीदवार गुलशन बिंदु ने हांथों से उठाया कचरा
गुरुवार की सुबह उस समय अयोध्या में दिलचस्प नजारा देखने को मिला जब गुलशन बिंदु ने नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ मिलकर अपने हाथ से नाली से कीचड कूड़ा कचरा गन्दगी निकालना शुरू कर दिया ,उसके इस अंदाज़ पर किसी ने उनकी अच्छी सोच कहा तो किसी ने वोट माँगने का हथकंडा बताया ,तस्वीरें जब शोशल मीडिया में वायरल हुई तो चर्चा भी खूब हुई अब ऐसे में विपक्षी दल कहाँ पीछे रहने वाले थे उन्हें सपा प्रत्याशी का ये कारनामा पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी मौखिक शिकायत अधिकारियों से कर दी . भाजपा के कार्यकर्ताओ ने सपा प्रत्याशी के द्वारा सरकारी गाड़ियों तथा कर्मचारियों के साथ मिल कर सफाई अभियान का को गलत बताया और भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष रमापति पाण्डेय ने आचार संहिता के उलंघन के तहत नगर निगम की सरकारी गाडी का प्रयोग करने का आरोप लगाकर नगरायुक्त एम पी सिंह से कार्यवाही करने की मांग की ,वहीँ इस मामले पर अयोध्या नगर निगम के आयुक्त एम पी सिंह ने बताया कि नगर निगम नगर में स्वयं अपने कर्मचारियों से सफाई कराता है , किसी को निजी कार्य के लिए वाहन नही दिया जाता है इस प्रकरण को लेकर शिकायत मिली है इस संबंध में सफाई निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी गई है तथा तथ्य को देख कर कार्यवाही की जाएगी.
Published on:
09 Nov 2017 03:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
