मासूम था, उसे नहीं पता था कि आगे मौत है। खेलते समय हुए इस हादसे ने लोगों को झकझोर कर रख दिया।
Ayodhya Innocent Accident: पूरा कलंदर थाना क्षेत्र में बुधवार को दूसरी पहर खेलते समय कुएं के ऊपर रखा पटरा टूट जाने के चलते एक मासूम कुएं में गिर पड़ा। पानी में डूबने के चलते उसकी मौत हो गई। परिवरीजन उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
थाना क्षेत्र के डाभासेमर गोपालपुर निवासी लगभग 3 वर्षीय अंश पुत्र मनीष मौर्य बुधवार को दूसरी पहर घर के सामने दो अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान वह खेलते खेलते कुएं पर चला गया और शाम लगभग 4ः00 बजे जैसे ही वह कुएं के ऊपर रखे लकड़ी के पटरे पर खड़ा हुआ कि पुराना होने के चलते पटरा टूट गया और मासूम कुएं में गिर पड़ा।
मामले की जानकारी पर परिवार में कोहराम केस गया और लोगों ने मशक्कत कर उसको कुएं से बाहर निकला। शाम लगभग साढ़े 5 बजे परिवारीजन उसको लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा ने परीक्षण के बाद मासूम को मृतक घोषित कर दिया। जिला अस्पताल प्रशासन ने शव को मोर्चरी में रखवा अग्रिम विधिक कारवाई के लिए मेमो नगर कोतवाली पुलिस को भेजवाया।