23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिला शव

अयोध्या से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अयोध्या में एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो अपने कमरे में मृत पाए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
AYODHYA BREAKING

अयोध्या एडीएम कानून व्यवस्था की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आ रही है। अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है।

एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह कोतवाली नगर के सुरसरि कालोनी सिविल लाइंन में रहते थे। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि कमरे की फर्श पर खून फैला हुआ मिला है। मौत के कारणों की जांच की जा रही है। मौके पर मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी व जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फोरेंसिक विभाग की टीम ने साक्ष्‍य एकत्रित किए हैं। अभी मौत का कारण स्‍पष्‍ट नहीं हो पाया है। पुलिस हत्‍या और आत्‍महत्‍या दोनों एंगल से जांच में जुटी है। एडीएम का शव संदिग्‍ध हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है।

यहां से पहले एडीएम सुरजीत प्रतापगढ़ में एसडीएम के पद पर तैनात थे। प्रमोशन पाकर वो एडीएम बने और अयोध्या में उनकी तैनाती 25 अक्तूबर 2023 को हुई। उनकी उम्र 58 साल के आस पास बताई जा रही है।

कानपुर के रहने वाले थे सुरजीत

जानकारी सामने आ रही है कि एडीएम सुरजीत सिंह कानपुर के रहने वाले थे। उनके परिजनों को सूचना दी गई है। वे लोग कुछ ही देर में अयोध्‍या पहुंच जाएंगे। तीन बजे के बाद स्‍थानीय पुलिस अफसर प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी देंगे।