
Ayodhya
Ayodhya: यूपी के अयोध्या में सरयू नदी में नौ तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद से एक महिला लापता है। आठ लोगों को बचा लिया गया है। मामला अयोध्या कोतवाली के नया घाट चौकी क्षेत्र के सरयू तट का है, जहां सोनभद्र से एक परिवार रामनगरी आया था।
अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को एक नाव कुछ तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही थी। इसी दौरान अचानक नाव पलट गई। नाव पलटने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। इस बीच मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ कर्मियों ने सरयू नदी में छलांग लगाई और आठ लोगों को बचा लिया जबकि 29 वर्षीय कशिश नामक एक महिला लापता बताई जा रही है।
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करण नैयर ने कहा, "नाव की एक अन्य नाव से टक्कर हो गई थी। जिसके बाद तीर्थयात्रियों से भरी नाव पलट गई। नाव पर सवार सभी लोगों ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी। एक महिला लापता है, बचाव दल की टीम उसे खोजने की कोशिश कर रही है।"
Published on:
03 Aug 2024 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
