अयोध्या में बीजेपी को सामान्य सीट पर हराकर इतिहास रचने वाले समाजवादी पार्टी नेता अवधेश प्रसाद पासी खूब सुर्खिया लूट रहे हैं।राजनीति में आने से पहले अवधेश प्रसाद ने वकालत की डिग्री ली थी। फिर वो आपातकाल के खिलाफ आंदोलन में कूद गए। नौ बार विधायक और छह बार प्रदेश सरकार में मंत्री रह चुके अवधेश प्रसाद के राजनीतिक जीवन का सबसे बड़ा पल अब आया है जब वो संसद में अयोध्या (फैजाबाद) का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। पत्रकारों ने जब उनसे राहुल गांधी के बारे में सवाल किया तो उन्होंने फर्राटेदार अंग्रेजी में जवाब दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बधाई देते हुए कहा कि वह विपक्ष के सबसे मजबूत नेता के रूप में उभरेंगे और देश की संविधान की रक्षा करेंगे। अब अवधेश प्रसाद का लोग खूब पसंद कर रहे हैं