23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या

Ayodhya Video : एक पुलिसवाले ने बचा ली मासूम बच्ची की जान दिया अपना खून

पठान टोला में रहने वाले आशीष कुमार की डेढ़ साल की बेटी आरोही का स्वास्थ्य खराब था और उसके शरीर में खून की बहुत कमी थी

Google source verification

अयोध्या ( Ayodhya ) शहर के अमानीगंज ( Amaniganj ) इलाके में स्थित पठान टोला में रहने वाले आशीष कुमार की डेढ़ साल की बेटी आरोही का स्वास्थ्य खराब था और उसके शरीर में खून की बहुत कमी थी | डॉक्टरों ने आरोही को बी नेगेटिव खून ( B Negetive Blood ) की सख्त जरूरत बताई ऐसा ना होने पर बच्ची की जान खतरे में पड़ सकती थी | आपको बता दें कि बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप आमतौर पर उपलब्ध नहीं होता है |आरोही के पिता इस ब्लड ग्रुप की तलाश कर हार चुके थे और अब भगवान से ही प्रार्थना कर रहे थे | जिसके बाद स्मार्ट पुलिस ऐप ( Smart Police App ) के जरिये जब इसकी जानकारी इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार यादव को हुई तो उन्होंने तत्काल रक्तदान के लिए हामी भर दी और ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया | इसके बाद यह रक्त मासूम बच्ची को चढ़ाया गया और उसकी जान बच गई |