7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या रेप केस: पीड़िता की हालत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ रेफर, क्वीन मैरी अस्पताल में कराया गया भर्ती

अयोध्या रेप केस की पीड़िता की हालत सोमवार को ज्यादा खराब हो गई। इसके बाद पीड़िता को तीन- चार बजे के बीच एम्बुलेंस से डॉक्टरों की निगरानी में इलाज के लिए लखनऊ लाया गया।

2 min read
Google source verification
Ayodhya Rape Case Victim's condition deteriorated referred from Ayodhya to Lucknow admitted to Queen Mary Hospital

Ayodhya Rape Case: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रेप पीड़िता की तबीयत खराब होने पर उसे अयोध्या जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पीड़िता को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में सोमवार को लखनऊ के क्वीन मैरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सोमवार शाम तीन- चार बजे के बीच एम्बुलेंस से डॉक्टरों की निगरानी में पीड़िता लखनऊ पहुंची। उसके साथ उसकी मां भी थी।

बताया जा रहा है कि पीड़िता की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में संसाधनों के अभाव की वजह से उसे लखनऊ रेफर किया गया है। इससे पहले अयोध्या में नाबालिग बच्ची के बलात्कार मामले में आरोपी मोईद खान के बेकरी पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया था।

इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आरोपी की बेकरी पर छापा मारा और सारा सामान जब्त कर जांच के लिए भेज दिया। बेकरी को सील कर दिया गया है।

किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी

गौरतलब है कि महिला सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार गंभीर है। योगी आदित्यनाथ ने बच्ची के साथ बलात्कार के मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान का मुद्दा विधानसभा में भी उठाया था। उन्होंने उसे पार्टी से नहीं निकाले जाने पर समाजवादी पार्टी पर हमला किया। सीएम ने कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें:ताजमहल की मुख्य गुम्मद पर एक महिला ने फहराया भगवा झंडा

नाबालिग के गर्भवती होने पर हुआ मामले का खुलासा

दरअसल, बीते दिनों अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया। आरोप है कि सपा नेता मोईद खान ने नाबालिग को नौकरी का झांसा देकर, उसके साथ दुष्कर्म किया। शिकायत में कहा गया था कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। मामले का खुलासा तब हुआ, जब नाबालिग के पेट में दर्द हुआ। परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां मेडिकल जांच के बाद पता चला कि वह गर्भवती है। इसके बाद उसने परिजनों को पूरी कहानी बताई।