अयोध्या विकास प्राधिकरण और यूपीनेडा सोलर सिटी बनाये जाने में लिए शुरू किया कार्य.....कहा हर घर पर लगेगा सोलर
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या को वैदिक, आधुनिक नगरी के साथ सोलर सिटी के रूप में भी विकसित किया जाएगा। वहॉं राम मंदिर में सोलर किचन बनाये जाने की योजना को तैयार किया गया है। इस योजना में मठ मंदिर हो आवासीय हो या सरकारी दफ्तर सभी स्थानों पर सोलर सिस्टम लगाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। और आने वाले समय में अयोध्या में बिजली का सबसे न्यूनतम होगा क्योंकि यहां पर सब कुछ सोलर से ही चलेगा। जिसको लेकर आज विकास प्राधिकरण के सभागार में यूपीनेडा की सोलर सिटी पर आधरित एक कार्यशाला संपन्न हुई।
यूपीनेडा और अयोध्या विकास प्राधिकरण करेगी कार्य
केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार अयोध्या को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने योजना पर कार्य कर रही है। इसको लेकर कई योजनाओं पर कार्य भी शुरू हो चुका है। तो वहीं अब अयोध्या नगरी को सोलर सिटी के रूप में बनाए जाने पर यूपीनेडा ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के साथ कार्य शुरू करने जा रही है। आज हुई इस बैठक में यूपीनेडा निर्देशक अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में लखनऊ नेडा सचिव एवं मुख्य परियोजना अधिकारी नीलम तथा अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ संजीव कुमार व अन्य विभागों के प्रमुख जीआई जेड एवं डी लाइट कंपनी व प्रतिनिधि सहित उद्योग जगत के पदाधिकारियों एवं गणमान्य उपभोक्ता भी शामिल हुए।
सोलर सिटी के रूप में विकसित होगी अयोध्या
इस कार्यशाला की जानकारी देते हुए यूपीनेडा निर्देशक अनुपम शुक्ला ने बताया कि अयोध्या को सोलर सिटी के रूप में विकसित करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया हुए है। जिसको लेकर यह बैठक की गई थी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले डॉमेस्टिक उपभोगता है उनके घरों पर सोलर स्टॉप लग जाए और जितनी सरकारी बिल्डिंग है उन पर सोलर स्टाप लगा जाए। और अयोध्या सिटी सोलर स्ट्रीट लाइट लग जाये। यह हमारी प्राथमिकता इसी को हम बढ़ाना चाहेंगे। इसमे साथ साथ अयोध्या के राम मंदिर में भी सोलर किचन की व्यवस्था करने का हम लोगो का संकल्प है। और आगे पूरी अयोध्या को सोलराइज किया जा सकता है। इसके ही माध्यम विजली दिया जा सके इसकी भी हमारी योजना है। आज इसी योजना को लेकर वार्ता किया गया। जिसमें सभी विभागीय अधिकारी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन और अयोध्या विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी इसमे मौजूद थे। इस योजना से बिजली के बिलों में बचत होगी इसके लिए अयोध्या के लोगों को आगे बढ़कर अपने घर में सोलर स्टॉप लगाने की कार्रवाई करनी चाहिए। वही का किया योजना शुरू हो चुकी है हमारा up सोलर स्टाफ पोर्टल है। उस के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसी प्रकार से जो नेशनल पोर्टल है उस पर भी रजिस्ट्रेशन हो सकता है। निसमे यूपी सरकार द्वारा 15000 प्रति किलो वाट की सब्सिटी भी देगी। और भारत सरकार भी सब्सिटी दे रही है। इसका लाभ सीधे dbt के माध्यम से उपभोगता के खाते में सब्सिटी जाएगी। अयोध्या के जितने भी नागरिक हैं। उनको आगे बढ़कर अपने घरों में सोलर पैनल को लगाने के लिए कवायद करनी चाहिए। वही कहा उद्देश्य अयोध्या शहर की आवश्यक ऊर्जा की पूर्ति सौर ऊर्जा के साथ-साथ नवीन करण स्रोतों के माध्यम से विकसित हो सके तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान एवं सचिव प्रस्तुत भी किया गया।