राम जन्मभूमि पर चल मंदिर निर्माण का कार्य दुनिया का सबसे होगा खूबसूरत
रामजन्म भूमि पर मंदिर निर्माण का कार्य तेज गति से चल रहा है। नक्काशीदार पत्थरों से मंदिर के हर एक हिस्से को बेहतरीन तरीके से निखारा जा रहा है।
ट्रस्ट ने जारी किया मंदिर निर्माण की तस्वीर
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण की कुछ नई तस्वीरें जारी की है जिसमें मंदिर के अलग-अलग हिस्सों के निर्माण होता नजर आ रहा है।
अयोध्या में मतदान के दिन खींची गई तस्वीर
ट्रस्ट के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि या 11 मई को खींची गई तस्वीरें हैं। उस दिन जनपद में निकाय चुनाव के तहत मतदान भी कराए जा रहे थे।
ग्राउंड फ्लोर का कार्य 85 प्रतिशत पूरा
राम मंदिर के भूतल का कार्य लगभग 85 प्रतिशत पूरा हो गया है। ग्राउंड फ्लोर पर छत का कार्य चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मंदिर के परिक्रमा मार्ग, कोली मंडप पर छत के पत्थर लगाए जा चुके हैं।
फिनिशिंग में जुटे तकनीकी विशेषज्ञ
तो वहीं गुढी मंडप पर भी पत्थरों को बिछाए जाने का कार्य किया जा रहा है। और अब मंदिर के अंदर तकनीकी विशेषज्ञ फिनिशिंग के कार्य मे लगे हुए हैं। और तय समय सीमा निर्माण कार्य को पूरा करने के बाद जनवरी में भगवान रामलला को अपने मूल गर्भगृह में विराजमान कराया जा सके।
22 मई को ट्रस्ट के स्थाई कार्यालय का होगा उद्घाटन
9 नवंबर 2019 में राम मंदिर के पक्ष में फैसला ल के बाद 5 फरवरी 2020 में केंद्र सरकार के द्वारा गठित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को अब स्थाई कार्यालय मिलने जा रहा है।
राम मंदिर से 200 मीटर पर बना स्थाई कार्यालय
राम जन्मभूमि से महज 200 मीटर दूरी पर ट्रस्ट ने स्थाई कार्यालय का निर्माण कराया है। मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यालय का उद्घाटन भी 22 मई को विधि विधान पूर्वक किया जाएगा।