
आयोध्या. धार्मिक नगरी अयोध्या के सरयू नदी तट पर गमगीन माहौल में झारखंड कैडर के 1998 बैच के दिवंगत आईपीएस अफसर प्रवीण सिंह की अस्थियां अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में प्रवाहित कर दी गई। दिवंगत आईपीएस अफसर प्रवीण सिंह भाजपा सांसद जगदंबिका पाल के दामाद थे। आईपीएस अफसर प्रवीण सिंह की 16 अप्रैल को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ मुक्तिधाम में हुआ था। अपने दामाद को खो देने पर भाजपा सांसद जगदंबिका पाल खूब रोए।
फूट-फूट कर रोए सांसद जगदम्बिका पाल
अयोध्या पहुंचे डुमरियागंज के भाजपा सांसद जगदंबिका पाल और दिवंगत आईपीएस अफसर प्रवीण सिंह के परिजनों ने गमगीन माहौल में अस्थियां विसर्जित कीं। अयोध्या की सरयू नदी में अस्थियां विसर्जित करने की पूर्व घाट पर की पूजा अर्चना की गई, जिसके बाद अस्थियां सरयू में प्रवाहित किया गया। यहाँ सांसद जगदंबिका पाल अस्थियां प्रवाहित करते ही फूट-फूट कर रोने लगे।
ये नेता रहे मौदूद
इस मौके पर इटावा सिद्धार्थनगर के विधायक राजेश दिवेदी, डुमरियागंज के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मधुसुदन अग्रहरी और एन.आई.ए के अधिकारी, सी.आर.पी.एफ के अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह, फैजाबाद डी आई जी ओ पी सिंह एसएसपी सुभाष सिंह बघेल सहित भाजपा के कई नेता भी मौजूद रहे।
ये लोग रहे मौजूद
इस पर वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने दो मिनट तक मौन रखा और उनक श्रद्धांजलि दी। यहां पर शिव कुमार सिंह, राम आशीष पाठक, राजेश गौतम, काजी शहंशाह, ब्रह्मदेव, डिम्पू यदव, रसायन बाबा, उदय शंकर श्रीवास्तव, कमलेश चौरसिया, राम गौतम, राजू गोंड, आशा राम मौर्य समेत कई लोग मौजूद रहे। इन्हें दो मिनट का मौन व्रत रख कर श्रद्धांजलि दी गयी।
Published on:
23 Apr 2018 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
