
यूट्यूब व सोसल चैनल पर अयोध्या की रामलीला का होगा प्रसारण, बॉलीवुड स्टार निभाएंगे भूमिका
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में बॉलीवुड कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे जिसे सेटेलाइट चैनल यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया चैनल के माध्यम से दिखाया जाएगा जिस की तैयारी को लेकर आज मेरी मां फाउंडेशन के आयोजक अयोध्या पहुंचे जहां सरयू घाट के पास स्थित प्राचीन लक्ष्मण किला के मैदान में इस आयोजन को किए जाने पर अंतिम निर्णय भी लिया।
अयोध्या में 17 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक भव्य रामलीला के आयोजन की तैयारी है इसमें दिल्ली के कलाकार के साथ मुंबई के बॉलीवुड स्टार भी हिस्सा बनेंगे। इस आयोजन को लेकर राम नगरी अयोध्या में तैयारी शुरू कर दी गई है अयोध्या के लक्ष्मण किला के मैदान में होने वाले इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन से भी अनुमति लेने के लिए मेरी मां फाउंडेशन के 3 सदस्य अयोध्या पहुंचे है। इसके साथ ही लक्ष्मण किला के महंत मैथिलीशरण से मुलाकात कर आयोजन की इजाजत भी मांगी है। वही इस आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।
अयोध्या की रामलीला में प्रमुख भूमिका में असरानी-नारद , रवि किशन- भरत , मनोज तिवारी- अंगद , रजा मुराद- अहिरावण , शाहबाज खान- रावण , बिंदु दारा सिंह- हनुमान , राकेश बेदी- निषादराज , ऋतु शिवपुरी कैकेई रहेंगे वही 10 वर्षों से दिल्ली के रामलीला में अच्छी भूमिका निभाने वाले सोनू- राम की व सीता की भूमिका में कविता जोशी होंगी। जिसका प्रशारण सोसल चैनलों पर शाम 7 से 10 बजे किया जाएगा। जिसकी तैयारी मां फाउंडेशन के द्वारा किया जा रहा है।
अयोध्या की रामलीला चेयरमैन वेद प्रकाश हम लोगो की 5 वर्षों से इच्छा अयोध्या में भव्य रामलीला करने थी। निसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार व अयोध्या प्रशासन को जानकारी दी है। वहीं कहा कि देश के अच्छे कलाकार व स्टार जुड़े हुए हैं। आज जिस प्रकार से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की नींव रखी है उसके बाद पहली बार भव्य रामलीला होने जा रही है केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी चर्चित होगी आज पूरे विश्व में भगवान राम का नाम पहले से ही लिया जाता है इस रामलीला के बाद राम के प्रति और भी भावना लोगों में जाग्रित करने का काम करेगी। यह रामलीला मेरी मां फाउंडेशन के अंतर्गत यह अयोध्या की रामलीला हो रही है। वही बताया कि यह रामलीला एक बहुत बड़े उद्देश्य को लेकर किया जा रहा है भगवान श्री राम का नाम घर-घर में लिया जा रहा है लेकिन देश के युवा साथ ही भगवान राम के चरित्र से इस आयोजन के माध्यम से जुड़ेंगे।
Published on:
15 Sept 2020 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
