25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में परिजनों के साथ मनाई दीपावली, सुबह फंदे से लटका मिला शव

कूरेभार थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में रात में दलित परिवार में दीपावली की खुशियां मनाई । सुबह जब बेटे का शव फंदे से लटकता मिला तो खुशियों वाले घर में कोहराम मच गया। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया। उसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
sultanpur_suicide_case.jpg

युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।

Sultanpur Crime News: कूरेभार थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी दलित राम कलप के पारिवारीजन दीपावली की रात भोजन कर सो रहे थे। सुबह नींद से जागे परिजन उस समय दंग रह गए जब दलित रामकलप के 18 वर्षीय बेटे मनोज कुमार का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के बाहर बने आवासीय छप्पर की बडेर में फांसी के फंदे से लटकता मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जिससे माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है की मृतक मनोज दो भाई थे। वो गाड़ी बनाने का काम सीख रहा था।

सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम भी मौके पर बुलाई गई, जिसने साक्ष्य संग्रहित किए हैं। घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
प्रभारी थानाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली थी जिसके आधार पर मौके पर जाकर जांच की गई। शुरुआती दौर में फांसी का मामला लग रहा है। व को पोस्टमॉर्टम में भेजा गया है ।रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।