28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर निर्माण को देखने पहुंचे टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन, जाने क्या कहा कि चौक गए लोग

टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन में टाटा की भूमिका देख हुए भावुक कहा भाग्यशाली हूँ कि राम मंदिर निर्माण में मिली सलाहकार की भूमिका

2 min read
Google source verification
राम मंदिर निर्माण को देखने पहुंचे टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन, जाने क्या कहा कि चौक गए लोग

राम मंदिर निर्माण को देखने पहुंचे टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन, जाने क्या कहा कि चौक गए लोग

अयोध्या. राम मंदिर निर्माण में सहयोगी के रुप में अहम भूमिका निभा रहे टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने अयोध्या पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे रामलला के मंदिर के निर्माण का अवलोकन किया और रामलला के जन्म को इंगित करने के लिए स्थापित किए गए पताका के पास नमन् किया,इसके बाद उन्होंने टाटा ग्रुप के इंजीनियरों से मंदिर निर्माण की तकनीकी पर गहन मंत्रणा की और समुचित निर्देश भी दिए,टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने अस्थाई भवन में विराजमान रामलला के समक्ष माथा नवाया और विधि-विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने रामलला मंदिर के निर्माण में लगे टाटा ग्रुप कर्मियों से कहा कि यह आपका सौभाग्य है कि आप लोग मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अयोध्या दौरे में अम्मा जी के मंदिर में धार्मिक क्षण गुजारे, टाटा ग्रुप के चेयरमैन के साथ श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और सदस्य डॉ अनिल मिश्र मौजूद रहे।

टाटा के चेयरमैन चंद्रशेखरन ने ने किया रामलला का दर्शन

टाटा कंसल्टेंसी ग्रुप के चेयरमैन श्री एन चंद्रशेखरन राम मंदिर निर्माण की जानकारी टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों से ली मंदिर निर्माण का 3D वीडियो देखा इस दरमियान टाटा ग्रुप के चेयरमैन चंद्रशेखर ने राम जन्म भूमि में ही टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियरों के साथ बैठक की और मंदिर निर्माण की प्रगति और तय समय में कार्य पूरा करने के लिए तैयार रूपरेखा पर इंजीनियरों के साथ मंथन किया। इस दौरान श्री राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन आज सपरिवार अयोध्या आए थे उन्होंने हनुमानगढ़ी पर पूजन किया और रामलला के गर्भ गृह निर्माण स्थल पर निरीक्षण किया रामलला के जन्म स्थली पर दर्शन पूजन किया इस दरमियान अयोध्या मंडल के कमिश्नर ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

मंदिर निर्माण में टाटा की भूमिका देख हुए भावुक

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि टाटा के इंजीनियरों के साथ टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने बातचीत की मंदिर निर्माण की प्रगति के बारे में जाना और मंदिर परिसर में ही बैठक की इसके अलावा मंदिर निर्माण का 3D वीडियो देखा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने कहा कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन उत्साहित थे भावविभोर थे चंपत राय के मुताबिक टाटा ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि जिस उत्साह के साथ हमने मंदिर निर्माण का कार्य प्रारंभ किया है वह जल्द पूरा भी होगा मंदिर निर्माण सारे विश्व के लिए गौरव का विषय है और टाटा ग्रुप के लिए भी यह गौरव और प्रसन्नता का विषय है कि हम मंदिर निर्माण में सलाहकार की भूमिका निभा रहे हैं

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग