22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर बोलें अयोध्या राम मंदिर के मुख्य पुजारी   

Ayodhya: बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर अयोध्या के मुख्य पुजारी ने बयान दिया है। आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या कहा आइये बताते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya

आचार्य सत्येन्द्र दास

Ayodhya: बांग्लादेश में लगातार हिन्दुओं पर हो रही हिंसा और ISKCON पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर अयोध्या श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने बयान दिया है। उन्होंने सरकार से मजबूत कदम उठाने की बात की है।

आचार्य सत्येंद्र दास ने क्या कहा ? 

इस्कॉन बांग्लादेश के हिंदू पुजारी की गिरफ्तारी पर श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं। बांग्लादेश में जो कुछ भी हो रहा है वो गलत है। भारत सरकार को इस मजबूत कदम उठाना चाहिए। इस मामले में जब तक सरकार कुछ नहीं कहती या करती है तब तक बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अन्याय होता रहेगा। जो लोग बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे हैं, सरकार और पुलिस उनका समर्थन कर रही है।

आचार्य देवकीनंदन ने दिया था बयान 

बांग्लादेश में हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने भी बयान दिया था। देवकीनंदन ठाकुर ने वीडियो जारी करके सनातनियों से सजग और काम करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश में नो सुनवाई नो बेल ओनली ऑन जेल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: नो सुनवाई, नो बेल, ओनली ऑन जेल…चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर भड़के कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर

क्या है पूरा मामला ? 

बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश के धर्म गुरुओं ने आपत्ति व्यक्त की है। सरकार की तरफ से भी इसे लेकर चिंता जताई गई है।