
Deepotsav 2019 : अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव 2019 कार्यक्रम में इस बार होगा ये ख़ास आयोजन
अयोध्या : धार्मिक नगरी अयोध्या ( Ayodhya ) में इस बार होने वाला दीपोत्सव ( Deepotsav 2019 ) कार्यक्रम को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ( CM Yogi Adityanath In Ayodhya ) से लेकर अयोध्या जिला प्रशाशन पूरी तरह से तत्पर दिखाई दे रहा है | दीपोत्सव 2019 के सफल आयोजन हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ( DM Ayodhya Anuj Kumar Jha ) की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार दीपोत्सव कार्यक्रम में डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय के ( Dr Ram Manohar Lohia awadh university ) सहयोग से 2 लाख 50 हजार दीपक अयोध्या में अपनी छटा बिखेरेंगें। उन्होनें कहा कि अयोध्या के साथ-साथ धार्मिक नगरी अयोध्या के आस-पास के धार्मिक स्थलों को भी दीपक के माध्यम से प्रकाशमय किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इसके एक कार्ययोजना बना ली जाये और किस धार्मिक स्थल पर किस विभाग के मेनपावर को लगाया जाना है उसकी रूपरेखा तैयार कर लें, ताकि सम्बन्धित विभाग को अभी से कार्य एवं दायित्व सौंप दिया जाये और वे अभी से तैयारी शुरू कर दें।
अयोध्या में सरयू तट के किनारे जलेंगे 2 लाख 50 हजार दीपक,आयोजन के गवाह बनेंगे विदेशी मेहमान
जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया कि डा0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय ( Awadh University ) व दीया बनाने वाले कुम्हारों से सम्पर्क कर यह आगणन तैयार करा लें कि दीया, तेल, बाती सहित उस पर कितने का व्यय आना है। राम की पैड़ी पर भगवान राम के जीवन के विभिन्न प्रंसगों पर आधारित वाटर शू (फाउण्टेन शू) का भी आयोजन होना है, उन्होनें सिचांई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि दीपोत्सव कार्यक्रम के 15 दिन पूर्व राम की पैड़ी में स्वच्छ जल प्रवाह की समुचित व्यवस्था करा ली जाये। भगवान राम व माता सीता ( Seeta Ram ) के स्वरूप का हैलीकाॅपटर से आगमन होगा, तद्पश्चात रामकथा पार्क ( Ram Katha Park Ayodhya ) में प्रतीकात्मक राज्याभिषेक ( Ram Rajyabhishek ) तथा राज्याभिषेक के समय हैलीकाॅपटर से पुष्पऊर्षा भी किया जाना है। इसकी सभी तैयारियां क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी लोक निर्माण विभाग व अपर जिलाधिकारी नगर सम्पूर्ण तैयारी कर लें और समय पर जो कार्य पूर्ण हो गया हो यह आगणन हो उससे मुझे भी अवगत करायें। दीपोत्सव कार्यक्रम में माँ सरयू की आरती ( Saryu Arati ) भी पूर्व की भांति होगी, साथ ही रामकथा पार्क में अन्तर्राष्ट्रीय रामलीलाओं के मंचन का आनन्द स्थानीय जनता उठा सकेगी ।
अयोध्या नगर की सड़कों पर निकलने वाली सजीव झांकियां करायेंगे त्रेता युग की अयोध्या का दर्शन,इस बार होगा और भव्य आयोजन
बैठक में जिलाधिकारी ने उप सूचना निदेशक डा0 मुरलीधर सिंह ने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम में कामता प्रसाद सुन्दर लाल साकेत महाविद्यालय ( KS Saket PG Collage Ayodhya ) से सजीव झांकिया निकाली जायेगीं इसके लिये सूचना निदेशक के माध्यम से संस्था को नामित कराने के साथ बिना डाले वाले ट्रको के किराये व डीजल आदि का आगणन सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से कराकर आने वाले व्यय का प्रस्ताव बनाकर मेरी तरफ से सूचना निदेशक को भेजवा दें ताकि समय से बजट प्राप्त हो जाये। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम में दिल्ली सहित राज्य स्तर से पत्रकारों तथा इलेक्ट्रानिक मीडिया ( Electronic Media ) अयोध्या कवरेज हेतु आती है इसके लिये समन्वय बनाया जाये और सूचना निदेशालयों से वार्ता कर लिया जाये।उन्होनें कहा कि दीपोत्सव कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिये हर प्रयास किये जायेंगे ।
Published on:
20 Jul 2019 12:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
