अयोध्या में सीएम ने किया रामलला के भवन का लोकार्पण, किया बड़ा ऐलान
अयोध्याPublished: Mar 19, 2023 09:34:38 pm
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने नव निर्मित श्रीरामनाम स्तूप और रामलला के भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने पैदल ही राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण किया।


अयोध्या में नव निर्मित श्रीरामनाम स्तूप और रामलला के भवन का लोकार्पण करने पहुंचे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले नवनिर्मित श्रीरामनाम स्तूप और रामलला भवन का लोकार्पण किया। इसके बाद उन्होंने कहा "आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित हो, यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा है। इसी के अनुरूप केंद्र सरकार और यूपी सरकार मिलकर काम कर रही है। इसी मौके पर सीएम योगी ने एक बड़ा एलान भी किया है।