अयोध्या

Ayodhya sawan jhoola mela: सावन झूला मेला में रामनगरी आइए, स्वास्थ्य सेवाओं से निश्चिंत हो जाइए

अयोध्या के सावन झूला मेले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य व स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए हैं। 15 स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर चलाए जा रहे हैं। पक्का घाट पर आठ बेड का अस्थाई चिकित्सा शिविर स्थापित किया गया है। साथ ही श्रीराम चिकित्सालय जिला चिकित्सालय व राजर्षी दशरथ मेडिकल कालेज में 10-10 बेड के रिजर्व वार्ड बनाए गए हैं।

2 min read

Ayodhya Sawan Jhoola Mela: अयोध्या के सावन झूला मेला मे देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा व स्वच्छता उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। स्वास्थ्य विभाग ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता के लिए व्यापक व्यवस्था की है । मेला अधिकारी डा राम मणि शुक्ला ने बताया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार जैन के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य सेवा व स्वच्छता के व्यापक प्रबंध किए हैं। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में 15 स्थान पर मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए अस्थाई चिकित्सालयों की व्यवस्था की है। पक्का घाट पर आठ बेड का अस्थाई चिकित्सालय बनाया गया है। इसके अलावा राम की पैड़ी में विकास प्राधिकरण के पास, बंधा तिराहा, कंट्रोल रूम, नागेश्वर नाथ ,साकेत पेट्रोल पंप अंडरपास के नीचे, कनक भवन, राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, दशरथ महल, हनुमान गुफा, कच्चा घाट, झुंकी घाट, बंधा तिराहा पर अस्थाई चिकित्सा शिविर स्थापित किए गए हैं। जो 24 घंटे संचालित किए जा रहे हैं।

तैनात रहेंगी 10 एम्बुलेंस

किसी भीआपदा से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में 10 एम्बुलेंस लगाई गई हैं। दो एंबुलेंस हर समय कंट्रोल रूम में रिजर्व रखी रहती है। इसके अलावा आठ एंबुलेंस को मेला क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर लगाया गया है। स्वच्छता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 250 सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया है। प्रतिदिन मेला क्षेत्र व नालियों में सफाई कराई जा रही है एवं फागिंग कराई जाती है। यह काम जिला मलेरिया अधिकारी मंजुला आनंद के नेतृत्व में कराया जा रहा है। इसके अलावा जिला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी डीके श्रीवास्तव के नेतृत्व में नालियों में एंटी लार्वा का छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है। जिससे मच्छर से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को राहत मिल सके। स्वच्छता पर नजर रखने के लिए चार सुपरवाइजर व 12 मेट भी लगाए गए हैं। मेलाधिकारी डॉक्टर राजमणि शुक्ला ने बताया कि 17 अगस्त से ही स्वच्छता कार्यक्रम प्रारंभ हुआ था। अयोध्या में 28से 31 अगस्त तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।

मेला खत्म होने पर भी 2 दिन तक लगातार अयोध्या क्षेत्र की सफाई कराई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन ने बताया कि मेला क्षेत्र की स्वच्छता को लेकर स्वास्थ्य विभाग 24 घंटे स्वच्छता अभियान एवं लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहा है।मेला सहायक अनिल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा शिविर में 24 घंटा निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। श्रीराम चिकित्सालय,जिला चिकित्सालय व राजर्षी दशरथ मेडिकल कालेज में 10-10 बेड के रिजर्व वार्ड बनाए गए हैं।

Published on:
26 Aug 2023 12:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर