23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नायब तहसीलदार ने मंदिर जाने वाले को बताया बेवकूफ, राम मंदिर पर दिया बिवादित बयान, ‘ऐसे लोग के सिर काट लेने चाहिए’

अयोध्या में भले ही कोर्ट के निर्णय के बाद भगवान श्री राम की भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है लेकिन आज भी कुछ लोग इस मंदिर को लेकर विवादित बयान देने और माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं

2 min read
Google source verification
सत्येंद्र दास ने गाजीपुर के नायाब तहसीलदार को जेल भेजने की उठाई मांग

सत्येंद्र दास ने गाजीपुर के नायाब तहसीलदार को जेल भेजने की उठाई मांग

राम मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी का एक और मामला सामने आया है। इसके बाद अब अयोध्या के साधु-संतों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजने की मांग कर रहे हैं। तो वही अयोध्या के ही एक युवा संत ने कहा है कि सनातन धर्म पर उंगली उठाने वाले का सर कलम कर देना चाहिए।


वायरल हुआ गाजीपुर के नायब तहसीलदार का विवादित वीडियो


दरअसल अयोध्या में भगवान श्री राम की भव्य मंदिर को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए गाजीपुर के नायब तहसीलदार के वारयल हो रहा है। जिनका नाम हिम्मत बहादुर सिंह बताया जा रहा है। इस वीडियो में राम मंदिर को दुकानदारी बताते हुए मंदिर जाने वाले को ***** बता रहे हैं।


जेल भेजे जाएं गाजीपुर के तहसील


रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने गाजीपुर के नायाब तहसीलदार को महमूद करार देते हुए नास्तिक बताया है। पुजारी ने मांग की है कि तत्काल पद से हटाते हुए इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए और गाजीपुर के नायाब तहसीलदार को तत्काल जेल भेजा जाए।


अब भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं रह गया, भारत हो जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित: संत दिवाकराचार्य


तो वहीं अब अयोध्या के युवा संत भी आक्रोशित है। युवा संत दिवाकराचार्य ने इस बयान को लेकर कहा कि,भारतीय संस्कृत और मूलभूत हिंदुओं की आस्था पर ठेस पहुंचाना यह दर्शाता है कि अब भारत धर्मनिरपेक्ष नहीं रह गया है। अब भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने का समय आ गया है।


यह भी पढ़ें : 10वीं से पोस्ट ग्रेजुएट तक के लिए नौकरियों के अवसर


उंगली उठाने वाले का सर काटने की मांग

उन्होंने आगे बताया कि राम मंदिर को दुकानदारी बताना सवा सौ करोड़ सनातन धर्मावलंबियों की आत्मा पर आरा चलाना हो गया है। मांग करते हुए कहा कि इन को उनके पद से बहिष्कृत करते हुए उन पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए। सनातन संस्कृत के ऊपर अंगुली उठाने वाले का सर काट लेना चाहिए।