
DJ Ban : योगी सरकार के मंत्री का अजब बयान,शादी ब्याह में नहीं धार्मिक आयोजनों में बजेगा डीजे
अयोध्या : श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री सुनील भराला ( Suneel Barala ) आज अयोध्या ( Ayodhya ) पहुंचे और रामलला का दर्शन किया . सर्किट हाउस में श्रम विभाग के अधिकारियों की बैठक के बाद सुनील भराला ने कहा कि जिस तरह से पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक ( Air Strike ) हुई जीएसटी ( GST ) लागू हुआ जम्मू कश्मीर ( Jammu Kashmir ) से धारा 370 ( Section 370 ) हटाई गई उसी तरह से रातों-रात अयोध्या में भगवान राम का मंदिर ( Ram Mandir ) भी बन जाएगा . उन्होंने कहा कि वह खुद रामलला का दर्शन कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं .पीएम मोदी व सीएम योगी की तारीफ करते हुए सुनील भराला ने कहा कि सीएम योगी वह काम करते हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता. कावड़ यात्रा की तारीफ करते हुए सुनील भराला ने कहा कि कांवड़ यात्रा में अब डीजे ( DJ Ban In UP ) पर कोई प्रतिबंध नहीं है और ना ही त्रिशूल पर प्रतिबंध है.जो अधिकारी पहले कावड़ यात्रा का विरोध करते थे वही अधिकारी अब कांवड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं .
ये भी पढ़ें -अगले जनम मोहे बिटिया न कीजो ...आखिर कैसे इतना पत्थर बना लेते हैं माँ बाप अपने कलेजे को,एक मासूम पर भी नही आई दया
राज्यमंत्री सुनील भराला ने कहा कांवड़ यात्रा में अब डीजे पर कोई प्रतिबंध नहीं है और ना ही त्रिशूल पर
उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामनवमी ( Ramnavami ) पर भी पुष्प वर्ष की जाएगी. डीजे पर कोर्ट के प्रतिबंध पर सुनील भराला ने कहा कि यह प्रतिबंध शादी ब्याह व रात के कार्यक्रमों पर है . धार्मिक यात्राओं पर नहीं है. धार्मिक यात्रा पर डीजे बजता रहेगा. श्रम विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सुनील भराला ने कहा कि श्रम विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार की अब तक कोई रणनीति नहीं थी लेकिन अब प्रचार-प्रसार की रणनीति बनाई जाएगी और इसका बजट भी जारी होगा. प्रदेश के सारे जिला मुख्यालय पर प्रचार प्रसार की व्यवस्था कराई जाएगी. यही नहीं प्रदेश के 18 जिला मुख्यालय पर अब श्रम विभाग अपना एक स्कूल खोलेगा जिसमें श्रमिको के बच्चे पढ़ेंगे और इस स्कूल का बजट जमीन सहित 50 करोड़ रुपये का होगा. सुनील भराला ने कहा कि श्रम विभाग अब श्रमिकों को धार्मिक व पर्यटन यात्रा भी कराएगी जिसके लिए प्रदेश सरकार योजना बना रही है.
Published on:
28 Aug 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
