अयोध्या

रमजान पर महामारी से बचाव के लिए घर घर होगी दुआ

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने की अपील मस्जिद में नहीं घर पर मनाए रोजा इफ्तार पढ़ें नमाज

2 min read
Apr 24, 2020
रमजान पर महामारी से बचाव के लिए घर घर होगी दुआ

अयोध्या : रमजान के पाक माह 25 मार्च से प्रारंभ हो रहा है ऐसे में इस बार देश में फैले को रोना संक्रमण को देखते हुए मुस्लिम समुदाय के लोग अपने अपने घरों पर ही इस उत्सव में रोजा इफ्तार नमाज अदायगी करेंगे। जिसको लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने लोगों से अपील भी की है तो वही प्रशासन भी रमजान इस त्यौहार को देखते हुए फल फूल आदि सामानों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतजाम किया है। इस दौरान प्रशासन ने अयोध्या के दर्जनों मस्जिदों पर सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं जिससे रमजान पर्व को सकुशल निपटाया जा सके।

मुस्लिम धर्मगुरु मोहम्मद शाबान कादरी दारुल उलूम बहारशाह ने मुस्लिम समुदाय के लोगो से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार सभी मुस्लिम अपने अपने घरों पर हो मनाए क्योकि इस महामारी से बचने के लिए कहीं पर भी भीड़ भाड़ नही होने देना है। आज हम सभी को देश की सुरक्षा के लिए रमजान पर अपने अपने घरों पर अल्लाह से दुआ करेंगे। वहीं मदनी मस्जिद के हसबुल्ला खान ने सभी मुसलमानों को रमजान मुबारक महीने में कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसी बनाए रखने एवं घरों में रहकर रोजा रखने, परिवार के साथ ही अपने अपने घरों में इफ्तार करने एवं इबादत करने के साथ सड़कों व गलियों में एकत्र न होने की अपील की है। और कहा कि जिला प्रशासन लगातार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रयास में है हम सभी को प्रशासन के साथ मिलकर कोरूणा संक्रमण से लड़ना होगा।

अयोध्या के जिलाधिकारी अनुज झा ने बताया कि रमजान के दौरान शहर में 17 वेंडर यानी 17 ऐसे ठेले की व्यवस्था की गई है जो घर-घर जाकर मुस्लिमों को फल बेचने का काम करेंगे इसके साथ ही बेकरी का प्रोडक्ट जगह पहुंचाने के लिए दो बेकरी के वेंडर भी लगाए गए हैं जो बेकरी के प्रोडक्ट रमजान के दौरान घर-घर पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि रमजान में व्यवस्था के लिए इंतजामिया कमेटी को पास भी निर्गत किए गए हैं ताकि कोई काम पड़ने पर इंतजामिया कमेटी अधिकारियों से मुलाकात कर सकें यही नहीं उन्होंने कहा कि नगर निगम व बिजली विभाग की व्यवस्थाएं हैं यथावत जारी रहेंगी।

एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि अयोध्या से हमेशा प्रेम और सौहार्द का संदेश गया है। हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने मिलकर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है ऐसे में लाक डाउन के दौरान मुस्लिम समुदाय से अपील है कि वे घरों में रहकर ही रमजान की नमाज अदा करें। उन्होंने कहा कि अयोध्या में बड़े-बड़े कार्य हुए हैं और सभी कार्य सकुशल संपन्न हुए हैं। और रमजान के दौरान मुस्लिम समुदाय कोरोना के खिलाफ दुआ करें ताकि जल्द ही इससे निजात मिल सके और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में संयुक्त रूप से मुस्लिम समुदाय पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करें।

Published on:
24 Apr 2020 09:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर