27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Police : अयोध्या शहर में सैकड़ों ई रिक्शा दौड़ा रहे नाबालिग,जांच में सामने आई चौकाने वाली हकीकत

आये दिन शहर में हो रहे सड़क हादसों की वजह बन रहे अप्रशिक्षित और नाबालिग चालक रोज़ लगा देते हैं सड़क जाम

less than 1 minute read
Google source verification
E rickshaws driving minor drivers in Ayodhya

Ayodhya Police : अयोध्या शहर में सैकड़ों ई रिक्शा दौड़ा रहे नाबालिग,जांच में सामने आई चौकाने वाली हकीकत

अयोध्या । जनपद में आरटीओ ( ( RTO )व पुलिस विभाग की भारी लापरवाही सामने आई है। शहर में नाबालिक बच्चे ई रिक्शा ( E rickshaw ) चला रहे हैं।एसएसपी आशीष तिवारी ( SSP Ashish Tiwari ) की निर्देश पर जब यातायात की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया तो शहर में 15 ऐसे ई रिक्शा मिले जिसके ड्राइवर नाबालिक बच्चे मिले। इनके पास ड्राइविंग लाइसेंस ( Driving Licence ) भी नहीं है। पकड़े जाने के बाद सभी ई रिक्शा नाबालिक ड्राइवरों को पुलिस लाइन लाया गया जिसके बाद सबकी पहचान कर सबके ई रिक्शा मालिकों को पुलिस लाइन ( Police Line Ayodhya ) बुलाया गया। कड़ी चेतावनी देते हुए सभी ई रिक्शा नाबालिक ड्राइवरों व मालिकों को छोड़ दिया गया।

ये भी पढ़ें - सोमवार की देर रात गोंडा का एक युवक सरयू पुल पर बाइक खड़ी कर सुसाइड नोट लिख कर गायब

आये दिन शहर में हो रहे सड़क हादसों की वजह बन रहे अप्रशिक्षित और नाबालिग चालक रोज़ लगा देते हैं सड़क जाम

सभी को हिदायत दी गई कि कोई भी ई रिक्शा मालिक नाबालिक ड्राइवर नहीं रखेगा।अगली बार पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।शहर में काफी दिनों से टेंपो व ई रिक्शा को नाबालिग ड्राइवर बिना लाइसेंस चला रहे हैं। लापरवाही का ये आलम है कि यह नाबालिक ड्राइवर आए दिन दुर्घटना करते रहते हैं इसके बावजूद इस पर ध्यान नहीं दिया गया लेकिन विभाग देर से चेता लेकिन दुरुस्त आया है और अब चेकिंग अभियान चलाकर नाबालिक ड्राइवर व ई रिक्शा मालिको के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या के मंदिर मस्जिद विवाद का 69 वर्षों का इतिहास जानिये आखिर कोर्ट में किसका दावा कितना मजबूत,आखिर क्यूँ हिन्दुओं के खिलाफ ही क्यूँ खड़े हैं हिन्दू पक्षकार