6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में जलाया गया स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला हिंदू धर्म पर की थी अशोभनीय टिप्पणी

मिल्कीपुर तहसील के अधिवक्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका एवं मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन भी एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा।

less than 1 minute read
Google source verification
pootla_.jpg

अधिवक्ताओं ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका ।

Ayodhya News: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू धर्म को लेकर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट गया है। अधिवक्ताओं ने सपा नेता के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पुतला फूंका और मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी मांगों का ज्ञापन भी एसडीएम मिल्कीपुर को सौंपा।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कांत यादव एवं पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला के नेतृत्व में मिल्कीपुर के अधिवक्ताओं ने बुधवार को तहसील परिसर में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला जलाया और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किए जाने की भी मांग की।

इस मौके पर संगठन के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व अध्यक्ष खुशीराम पांडे, सुरेश सिंह, दयानंद पांडे, स्वामीनाथ उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, गंगा प्रसाद, अमित तिवारी, लल्लू तिवारी सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-

अयोध्या पुलिस ने किया एनकाउंटर, नाबालिग पर हुआ था एसिड अटैक

यह भी पढ़ें-

कोहरे के चलते आपस में टकराई दर्जन भर गाड़ियां, माईलेज स्टोन 85,86 के बीच हुआ हादसा