26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैं गर्लफ्रेंड के साथ था, घर में किसी से मत कहना, छोटे भाई ने घर में बता दी बात तो हथौड़े से कर दी हत्या

प्रेमी प्रेमिका को एक साथ देखने पर हुई थी मासूम की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

less than 1 minute read
Google source verification
मैं गर्लफ्रेंड के साथ था, घर में किसी से मत कहना, छोटे भाई ने घर में बता दी बात तो हथौड़े से कर दी हत्या

मैं गर्लफ्रेंड के साथ था, घर में किसी से मत कहना, छोटे भाई ने घर में बता दी बात तो हथौड़े से कर दी हत्या

अयोध्या जनपद के बाबा बाजार थाना के बनमऊ गांव निवासी 12 वर्षीय मासूम सुभाष की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दरअसल इस हत्या के पीछे कोई और नही बल्कि उसका बड़ा भाई ही निकला।


एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने खुलासा करते हुए बताया कि अवैध संबंध चलते सगे भाई ने नाबालिग भाई की हत्या कर दी। जो अवैध संबंधों में बाधा बन रहा था। उसके छोटे भाई ने प्रेमिका के साथ बड़े भाई को पकड़ा था।


प्रेमिका के साथ देखे जाने पर बड़े भाई ने घर पर न बताने की बात कही थी। उसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई को समझाते हुए इस मामले को छुपाकर रखने के लिए कहा था। लेकिन छोटा भाई नहीं माना तो उसके बड़े भाई ने सिर पर हथौड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे बड़े भाई को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।


बता दें कि 26 दिसंबर 2022 को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम बनमऊ निवासी राममूरत का 12 वर्षीय पुत्र सुभाष को सुबह बनमऊ जंगल के किनारे भैंस चराने गया था। जब काफी देर बाद भी वह घर नही लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। कहीं से उसका कोई सुराग नहीं लगा। शाम को कुछ ग्रामीण बनमऊ के जंगल के अंदर खोजने पहुंचे तो जंगल में उसका शव बरामद हुआ था।


मृतक के सिर में काफी गहरा घाव था। मामले में अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने दर्ज करते हुए सात संदिग्धों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। फारेंसिक,डॉग स्क्वयाड और एसओजी की टीमें इस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। कि अचानक इस अवैध रिश्ते की बात सामने आई तो इस मामले का भी खुलासा हो गया।