23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Saryu Express Case: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही के साथ क्या हुआ? हाईकोर्ट में अधिकारियों ने रखा अपना पक्ष

Ayodhya Saryu Express Case: 30 अगस्त को अयोध्या जंक्‍शन पर सरयू एक्सप्रेस में अर्धनग्न लहूलुहान मिली महिला सिपाही जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इस मामले में सोमवार दोपहर हाईकोर्ट ने अधिकारियों को तलब किया।

2 min read
Google source verification
Female constable What happened Saryu Express in Ayodhya? Officials presented in High Court

अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस के अंदर खून से लथपथ अर्धनग्न मिली महिला सिपाही के मामले में अधिकारियों को हाईकोर्ट में रखा पक्ष।

Saryu Express Case: 30 अगस्त को अयोध्या जंक्‍शन पर सरयू एक्सप्रेस में अर्धनग्न लहूलुहान मिली महिला सिपाही जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। इस मामले में सोमवार दोपहर हाईकोर्ट ने अधिकारियों को तलब किया। जहां लखनऊ से जीआरपी की एसपी पूजा यादव ने केस से जुड़े पक्ष रखे। हाईकोर्ट ने जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। दरअसल, ये मामला हाईकोर्ट की चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर ने खुद संज्ञान लेकर रविवार आधी रात में इसपर सुनवाई की।

इसके बाद सोमवार दोपहर में केस से जुड़े अधिकारियों को कोर्ट में तलब किया था। इस मामले में सोमवार को यूपी सरकार और रेलवे की तरफ से जवाब दाखिल किया गया। एसपी रेलवे, लखनऊ पूजा यादव हाईकोर्ट में पेश हुईं और अब तक हुई जांच के बारे में उन्होंने कोर्ट को जानकारी दी। उन्होंने कोर्ट को बताया कि महिला सिपाही की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और उसका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। हालत सामान्य होने पर महिला सिपाही का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: सरयू एक्सप्रेस में महिला सिपाही से दरिंदगी में बड़ा खुलासा, हाईकोर्ट ने इन सवालों का मांगा जवाब


यूपी सरकार की तरफ से कोर्ट को बताया गया कि गंभीर रूप से घायल महिला सिपाही के इलाज के बेहतर से बेहतर इंतजाम किए जा रहे हैं. रेलवे की तरफ से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया कोर्ट में पेश हुए. बताया गया कि जिस कोच में वारदात हुई थी उसे सील कर दिया गया है. रेलवे इस घटना को लेकर गंभीर है. चीफ जस्टिस प्रीतिंकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच में आज मामले की सुनवाई हुई. हाईकोर्ट इस मामले में 13 सितंबर को फिर सुनवाई करेगा. 13 सितंबर को होने वाली अगली सुनवाई में जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की जाएगी.


एसपी रेलवे पूजा यादव ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में आरोपियों की पहचान की जा रही है। घटना की जांच और वर्कआउट के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। मामले के जल्द से जल्द खुलासे को लेकर टीमें दिन-रात काम कर रही हैं। जीआरपी ऑफिसर और यूपी सरकार के जवाब पर कोर्ट ने संतुष्टि जताई। कोर्ट ने यूपी सरकार को जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया।

दूसरी ओर रेलवे पुलिस को दी गई तहरीर में सिर्फ जानलेवा हमले किए जाने की ही बात की गई है। गैंगरेप का आरोप नहीं लगा है। बता दें कि सुल्तानपुर में तैनात महिला सिपाही की ड्यूटी अयोध्या के सावन मेले में लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि मनकापुर से अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच चलती ट्रेन में वारदात को अंजाम दिया गया है।