5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धन्नीपुर मस्जिद निर्माण में अग्निशमन विभाग की आपत्ति………बताई बड़ी वजह

अयोध्या के धन्नीपुर में मस्जिद निर्माण के साथ अस्पताल व एक कम्युनिटी किचन निर्माण कराए जाने के लिए अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा जमा किया गया था। इस पर अभी तक अन्य विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा न करने से ट्रस्ट ने नाराजगी जताई है।

2 min read
Google source verification
धन्नीपुर मस्जिद निर्माण में अग्निशमन विभाग की आपत्ति.........बताई बड़ी वजह

धन्नीपुर मस्जिद निर्माण में अग्निशमन विभाग की आपत्ति.........बताई बड़ी वजह

अयोध्या. 9 नवंबर 2019 को अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का साइकिल आने के बाद मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से जारी है लेकिन अयोध्या के निर्माण संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र न मिलने के कारण मस्जिद निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो सका है। इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई विकास प्राधिकरण ने संबंधित विभागों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए पत्र भेजा था।

5 एकड़ भूमि पर होगा निर्माण

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर धन्नीपुर में मिले 5 एकड़ भूमि पर मस्जिद निर्माण के लिए इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट का गठन किया गया। जिसके बाद ट्रस्ट के द्वारा मस्जिद निर्माण के साथ अस्पताल एवं कमेटी किचन के निर्माण कराए जाने को लेकर तैयार किए गए नक्शे को अयोध्या विकास प्राधिकरण में जमा किया गया था। जिसमें अग्निशमन, नागरिक उद्यान अयोध्या नगर निगम सिंचाई विभाग पीडब्ल्यूडी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित 15 विभागों के अनापत्ति पत्र जमा किया जाना है।

अग्निशमन विभाग ने रोक अनापत्ति पत्र

इंडो इस्लामिक कल्चर फाउंडेशन ट्रस्ट के प्रवक्ता अरशद अफजाल ने कहा कि अयोध्या विकास प्राधिकरण ने 15 जुलाई को अग्निशमन विभाग समेत कई अन्य विभागों को मस्जिद और उसके साथ होने वाले के अस्पताल और रिसर्च सेंटर के निर्माण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के लिए पत्र जारी किए थे। हालांकि अभी तक किसी विभाग द्वारा ना ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है और ना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया है। केवल अग्निशमन विभाग द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने पाया की मस्जिद और अस्पताल का जो नक्शा है और जिस ऊंचाई की इमारत बनेगी उसके लिए जरूरी है कि अप्रोच रोड 12 मीटर की हो जबकि मौके पर दोनों अप्रोच रोड 6 मीटर से ज्यादा नहीं है बल्कि मुख्य मार्ग की चौड़ाई लगभग 4 मीटर ही है। जिसके कारण अग्निशमन विभाग ने अपनी अनापत्ति होल्ड कर ली है, अग्निशमन विभाग ने अपने पत्र में बताया की 12 मीटर की एप्रोच रोड होने पर ही अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है।

मस्जिद के साथ अस्पताल और किचन का होगा निर्माण

वहीं उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या प्रशासन से अपील करते हैं, क्योंकि यह जमीन सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अयोध्या प्रशासन द्वारा दी गई है, इसलिए इस पर जल्द से जल्द 12 मीटर की रोड का निर्माण किया जाए ताकि इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का प्रोजेक्ट जिसमें मस्जिद अस्पताल कम्युनिटी किचन और रिसर्च सेंटर शामिल है के निर्माण की शुरुआत हो सके।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग