अयोध्या। सावन के पहले सोमवार के मौके पर राम की नगरी अयोध्या शिवमय हो गयी और बड़ी संख्या में भक्त श्रधालुओं ने अयोध्या के प्राचीन नागेश्वरनाथ मंदिर और क्षीरेश्वर नाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक किया। आपको बता दें कि, अयोध्या से सटे अंबेडकरनगर, बहराइच, गोंडा, बस्ती, बलरामपुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, जनपदों से आने वाले कांवड़िए सोमवार की भोर से पुण्य सलिला सरयू में आस्था की डुबकी लगाने के साथ पवित्र नागेश्वरनाथ मंदिर और पड़ोसी जनपद स्थित बाबा भदेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए सरयू जल लेकर रवाना हुए।