अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है की जमीन से जुड़े एक मामले में पूछताछ को लेकर एसटीएफ ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है।
Ambedkar Nagar News: जिले में अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है की जमीन से जुड़े एक मामले में पूछताछ को लेकर एसटीएफ ने पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी कर करोंड़ों की जमीन लिखवाने का आरोप है। पवन पांडेय शिवसेना से विधायक रह चुके हैं।
अम्बेडकरनगर में अकबरपुर के पूर्व विधायक पवन पांडेय को एसटीएफ ने उन्हें घर से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है न से जुड़े एक मामले में पूछताछ को लेकर एसटीएफ पूर्व विधायक को गिरफ्तार किया है। पूर्व विधायक पर धोखाधड़ी कर करोंड़ों की जमीन लिखवाने का आरोप लगा है। पवन पांडेय शिवसेना से विधायक रह चुके हैं।
पूर्व विधायक पवन पांडेय और इनके सहयोगियों पर अकबरपुर कोतवाली इलाके के नासिरपुर बरवा निवासी चम्पा देवी पत्नी केदारनाथ सिंह ने उसके स्थान पर दूसरे को खड़ी कर उसकी जमीन लिखवा लेने का आरोप लगाया था, जिसमें अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई थी, लेकिन पूर्व विधायक पवन पांडेय अभी तक रसूख के बल पर बचे थे।
मामले में एसटीएफ ने शुक्रवार देर शाम उनके आवास से उन्हें गिरफ्तार किया है। एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पूर्व विधायक को गिरफ्तार कर एसटीएफ अकबरपुर कोतवाली ले आई है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।