23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रहस्यमय तरीके से स्कूल के छत से गिरकर छात्रा की हुई मौत, जाने पूरा मामला

अयोध्या कैंट थाना क्षेत्र के सनबीम स्कूल के दसवीं की छात्रा की छत से गिरने से हुई मौत, घटना की जांच में जुटी पुलिस

2 min read
Google source verification
कुछ ही घंटे में छात्रा के साथ हुई घटना

कुछ ही घंटे में छात्रा के साथ हुई घटना

अयोध्या थाना कैंट इलाके के सनबीम स्कूल में छात्रा की रहस्मय मौत का मामला सामने आया है। जिसमे शीशी टीवी फुटेज में छात्रा का छत से गिरते दिखाई दे रही है। और अब पुलिस फुटेज अन्य तथ्यों को खंगाल रही है।

छात्रा को फोन करके बुलाया गया था स्कूल

मिली जानकारी के मुताबिक 26 मई की सुबह लगभग 8:45 बजे कक्षा 10 की छात्रा अनन्या को अपने घर से कुछ दूर स्थित सनबीम स्कूल से फोन आने के बाद के निकली थी।

कुछ ही घंटे में छात्रा के साथ हुई घटना

इसके कुछ घंटे बाद करीब 10:00 बजे कि लगभग परिजनों के पास फोन आया कि अनन्या स्कूल के झूले से गिर गई है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो छात्रा की मौत हो चुकी थी।

परिजनों ने हत्या करने की जताई आशंका

परिजनों का आरोप है कि उनसे कहा गया था कि उनकी बेटी झूले से गिरी है। जबकि वह सीसीटीवी फुटेज में छत से गिरती दिखाई दी है। परिजनों ने कुछ गलत होने और हत्या की आशंका जताई है।

पास्को गैंगरेप जैसी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

तो वहीं परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रधानाचार्य रश्मि भाटिया व स्पोर्ट टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ गैंगरेप, साजिश, साक्ष्य मिटाना पाकसो व हत्या का मुकदमा दर्ज लिया है। और स्कूल को भी सील कर दिया है।

स्कूल से जुड़े लोगों ने क्यों मिटाए गए सबूत

अयोध्या कैंट थाने में दर्ज हुए मुकदमें के आधार पर पुलिस सनबीम स्कूल में छत से गिरकर छात्रा की हुई मौत पर छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि इस घटना में पुलिस यह मान रही है कि जिस जगह पर गिरी छात्रा खून के भी निशान मिटाए गए थे।

स्कूल प्रशासन पर खड़े हुए सवाल

तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल प्रशासन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं कि स्कूल में छुट्टी होने के बाद आखिर किन कारणों से छात्रा को स्कूल बुलाया गया,
स्कूल में छात्रा के साथ किन परिस्थितियों में हुई घटना,
नीचे से चलकर छत तक कैसे पहुंची छात्रा,
स्कूल प्रबंधन से जुड़े लोग क्यों सबूत को मिटाने और गुमराह करने की कर रहे थे कोशिश