23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: रामलला के दर्शन के लिए चलेंगी 1000 स्पेशल ट्रेनें, ये रहेगा रूट मैप, जानें डिटेल्स

आम जनता के लिए राम मंदिर के द्वार 25 जनवरी 2024 से खुल जाएंगे। सिर्फ इतना नहीं नहीं, राम मंदिर के दर्शन के लिए लोगों को पहचान से जुड़े डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
trains_for_ram_mandir.jpg

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ऐसे में भारतीय रेलवे भक्तों के लिए एक नई खुशखबरी लाया है। भारतीय रेलवे ने देश के अलग-अलग हिस्सों से 1000 ट्रेनों के संचालन की प्लानिंग है। इन ट्रेनों का संचालन 19 जनवरी से शुरू होगा और प्राण प्रतिष्ठा के अगले 100 दिनों तक चलेगा।

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, विशेष ट्रेनों के अलावा रेलवे का खानपान और टिकटिंग विभाग भी उद्घाटन के इन 10-15 दिनों के दौरान चौबीसों घंटे तीर्थयात्रियों के लिए सेवाएं प्रदान करने की व्यवस्था कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, अधिकारियों ने राम मंदिर के उद्घाटन के बाद कई फूड स्टॉल लगाने की भी योजना बनाई है। आपको बता दें कि अयोध्या रेलवे स्टेशन अब लगभग 50,000 व्यक्तियों की दैनिक आवाजाही को संभाल सकता है।

इन शहरों से चलाई जाएगी ट्रेन
भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जाने वाले ये विशेष ट्रेनें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, और जम्मू सहित प्रमुख शहरों से अयोध्या तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: आम जनता कैसे देख पाएगी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा? कब होंगे दर्शन? जानें हर सवाल का जवाब

कब होंगे रामलला के दर्शन?
आम जनता के लिए राम मंदिर के द्वार 25 जनवरी 2024 से खुल जाएंगे। सिर्फ इतना नहीं नहीं, राम मंदिर के दर्शन के लिए लोगों को पहचान से जुड़े डॉक्यूमेंट लेकर जाने होंगे। इन डाक्यूमेंट्स की लिस्ट में पहले नंबर पर आधार कार्ड को रखा गया है।