कोरोनावायरस की आड़ में अयोध्या के सरयू तट से हो रहा सफेद सोना का काला कारोबार
अयोध्या : कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर एक ओर जहां सरकार ने आपदा और लॉक डाउन लागू कर रखा है तथा लोगों का घरों से निकलना प्रतिबंधित है। वहीं दूसरी ओर मोक्ष दायिनी सरयू की अविरल धारा को रोककर सफेद सोने की लूट की जा रही है। रात के अंधेरे में खुलेआम भारी भरकम मशीनों जैसे जेसीबी और पोकलैंड का इस्तेमाल किया जा रहा है। हर नाका चौराहे पर सुरक्षाबलों की ड्यूटी और मानीटरिंग के लिए मजिस्ट्रेटों की तैनाती के बावजूद सफेद सोना अर्थात बालू की ओवरलोड खेप लेकर ट्रक फर्राटा भर रहे हैं।बालू के नाम पर लूट का यह गोरखधंधा प्रशासन की नाक के नीचे ही बेखौफ चल रहा है।
अयोध्या में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद जहां पूरी अयोध्या को अलर्ट कर दिया गया है तो वही दूसरी ओर खनन माफिया सरयू से सफेद सोना का कारोबार अवैध रूप से कर रहे है इस मामले की शिकायत खनन विभाग की आला हाकिम के साथ आईजीआरएस पोर्टल पर की जा चुकी है। इतना ही नहीं आइजीआरएस पोर्टल पर हुई शिकायत में सोहावल तहसील के तहसीलदार की ओर से लॉक डाउन में व्यस्तता के चलते तात्कालिक रूप से कोई भी प्रशासनिक कदम उठाने अथवा जांच को लेकर विविशता जताई गई है। मामला कैंट थाना क्षेत्र के माझा कला का है।आर्थिक नुकसान कि कुछ भरपाई के लिए प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना के संकट को लेकर लागू लाक डाउन पार्ट टू के बीच खनन को अनुमति दी गई है। जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में सरयू के कछार स्थित माझा कला इलाके में खेत से बालू निकालने के लिए गाटा संख्या 912 पर प्रशासनिक अनुमति गई थी। अनुमति के बाद सोहावल तहसील के राजस्व अमले ने मौके पर पहुंच सीमांकन कर चौहद्दी पर खूंटा गड़वाया था। हालांकि मौजूदा समय में उपरोक्त गाटा संख्या पर बालू की खेप है ही नहीं। खनन से जुड़े सिंडीकेट ने इसका फायदा उठाने के लिए अपनी सभी गतिविधियां रात में संचालित करना शुरू कर दी हैं। सरयू की धारा को रोककर रास्ता बना लिया है और खाना नियमों को ताक पर रखकर बड़ी-बड़ी मशीनों से सरयू का सीना छलनी करते हुए बालू की खेप मुख्यधारा से निकालकर उपरोक्त गाटा संख्या पर डंप की जा रही है और यहीं से यह सफेद सोने की खेप ट्रकों पर लादकर बिक्री के लिए भेजी जा रही है। खनन नियमों के मुताबिक न तो यांत्रिक मशीनों जैसे जेसीबी और पोकलैंड का इस्तेमाल किया जा सकता है और न ही खनन नियम में रात के अंधेरे में बालू की खुदाई का प्रावधान है। बावजूद इसके सिंडिकेट से जुड़े लोग बेखौफ अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहे हैं। अपनी जेब तो भर ही रहे है कम रायल्टी पर ओवरलोडिंग का खेल खेलकर सरकार के राजस्व को भी तगड़ी चपत लगाई जा रही है। इस मामलेेे को लेकर मीडिया में धड़ल्ले से खबर चलनेेे के बाद जिलाधिकारी अयोध्या अनुज जाने मामले पर संज्ञान लेते हुए माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई कर जुर्माना लगाया है ।