21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र में वास्तु उपायों से घर में बढ़ेगी धन, संपन्नता और समृद्धि

22 मार्च से शुरु हो रहे चैत्र नवरात्रि पर माता भगवती की 9 दिनों तक आराधना और पूजन करने से मिलता है विशेष लाभ

2 min read
Google source verification
इन उपाय के करने से होगी मां भगवती की कृपा

इन उपाय के करने से होगी मां भगवती की कृपा

सनातन धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। इस बार चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से प्रारंभ हो रही है। चैत्र नवरात्रि में मां जगत जननी जगदंबा की उपासना और व्रत रखा जाता है।

इतना ही नहीं चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को कलश की स्थापना किया जाता है।

9 दिनों तक भक्तों के बीच रहती हैं मां जगदंबा

चैत्र नवरात्रि में विधि-विधान पूर्वक मां जगत जननी की आराधना की जाती है। मान्यता है कि इस 9 दिन देव लोक से मां जगत जननी जगदंबा अपने भक्तों के बीच में रहती हैं। उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।

व्रत और पूजन से माता को प्रसन्न करते हैं भक्त

नवरात्रि में मां अंबे का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए वैसे तो कई उपाय किए जाते हैं। कोई पूजा पाठ से माता को प्रसन्न करता है। तो कोई 9 दिन व्रत रखकर माता जगत जननी को प्रसन्न करता है।

नवरात्र में पूजन से खत्म होती है नकारात्मक शक्तियां

इतना ही नहीं ज्योतिष शास्त्र द्वारा नवरात्रि में कुछ उपाय करने से आर्थिक उन्नति नकारात्मक शक्तियां खत्म होती है। और रिद्धि सिद्धि सुख समृद्धि का वास होता है।

इस वर्ष 22 मार्च से शुरू हो रहा नवरात्र

ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि चैत्र नवरात्रि 22 मार्च से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि में मां जगदंबा का आगमन देवलोक से पृथ्वी पर होता है।

वास्तु दोष खत्म करने के लिए होते हैं कई उपाय

यह मान्यता है 9 दिनों तक मां जगत जननी जगदंबा पृथ्वी लोक पर निवास करती हैं। इन शक्ति का उपासना करने का आर्थिक उन्नति के लिए वास्तु दोष का नाश करने के लिए और नाना प्रकार के रिद्धि सिद्धि के लिए अनेक उपाय किए जाते हैं।

मुख्य द्वार पर स्वास्तिक चिन्ह का है महत्व

नवरात्रि में 9 दिनों तक मां दुर्गा अपने भक्तों के बीच में रहती हैं नवरात्रि पर मां जगत जननी का आशीर्वाद लेने के लिए उनका स्वागत करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का चिन्ह लगाना चाहिए ओम का निशान लगाना चाहिए इससे मां जगत जननी प्रसन्न होती हैं.

इन उपाय के करने से होगी मां भगवती की कृपा

नवरात्रि पर मां को खुश करने के लिए कलश की स्थापना करना भी शुभ माना जाता है वास्तु शास्त्र के मुताबिक कलश की स्थापना ईशान कोण पर ही करना चाहिए।

कन्या पूजन और भोजन का भी विशेष महत्व

ऐसा इसलिए क्योंकि ईशान कोण पर सभी देवी देवताओं का वास माना जाता है। नवरात्रि पर कन्या पूजन और उनको भोजन कराने का भी विशेष महत्व माना जाता है।

घर में नहीं कम होगी धनलक्ष्मी

नवरात्रि अष्टमी और नवमी तिथि को विशेषकर कन्याओं का पूजन करना चाहिए। और भोजन कराना चाहिए। इससे मां का आशीर्वाद मिलता है। घर में धनलक्ष्मी की कोई कमी नहीं होती।

घर में दीपक जलाने से बढ़ती है समृद्धि

नवरात्रि में घर में दीपक जलाने का भी विशेष महत्व माना जाता है दीपक जलाने से आर्थिक संपन्नता समृद्धि का प्रतीक माना जाता है ऐसी स्थिति में नवरात्र में अखंड ज्योति जरूर जलाएं।

ऐसा करने से मां जगत जननी जगदंबा अपने भक्तों की झोली भर्ती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं.