योगी सरकार की सड़क चौड़ीकरण योजना से नाराज व्यापारियों ने अयोध्या प्रशासन के अधिकारियों पर लगाया मनमानी करने का आरोप
अयोध्या. राम नगरी की सड़कों को चौड़ीकरण का काम भी शुरू कर दिया है लिहाजा कई पीढ़ियों से अयोध्या में रहकर व्यापार कर रहे व्यापारी के लिए भी अब समस्या खड़ी हो गई है मार्ग चौड़ीकरण में बड़ी संख्या में व्यापारी प्रभावित हो रहे हैं जिसको लेकर अब व्यापारी आक्रोशित है विगत दिनों भक्ति मार्ग चौड़ीकरण के नाम पर कई व्यापारियों ने प्रशासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था अब राम पथ मार्ग का भी चौड़ीकरण होना है पूर्व में राम पथ मार्ग में मात्र 20 मीटर सड़क चौड़ी की जा रही थी लेकिन इस बीच 24 मीटर सड़क चौड़ी के लिए प्रशासन के द्वारा मुनादी कराए जाने से व्यापारियों ने आपत्ति जताते हुए प्रशासनिक रवैए पर नाराजगी जताई है और एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं।
अधिकारियों के रवैए से व्यापारी नाराज
दरअसल अयोध्या को हाइटेक सिटी के रूप में विकसित करने के लिए योगी सरकार की चल रही योजना पर अयोध्या के अधिकारी पानी फेर रहे हैं। और यह आरोप अयोध्या के व्यापार लगा रहे हैं। दरअसल अयोध्या में बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर योगी सरकार द्वारा सड़क चौड़ीकरण की योजना प्रस्तावित की गई इस पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया। शुक्ला जी राम जन्मभूमि और श्रृंगार घाट बैलेंस राम जन्मभूमि तक जाने वाली मार्ग चौड़ीकरण कार्य तेजी के साथ चल रहा है तो वहीं अब नया घाट से सहआदतगंज तक राम पथ के चौड़ीकरण का कार्य किये जाने की तैयारी शुरू हुई तो अधिकारियों के रवैए से व्यापारियों ने नाराजगी जताई है।
व्यापारियों ने दिया अंतिम अल्टीमेटम
अयोध्या के स्थानीय व्यवसायियों ने आज एक अहम बैठक कर अनिश्चितकालीन बंदी की योजना बनाई है व्यापारियों का कहना है कि पहले जिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांगों को रखेंगे उसके बाद एक दिन सांकेतिक बाजार बंदी का ऐलान होगा अगर व्यापारियों की मांग पूरी नहीं होती तो फिर अनिश्चितकालीन बंदी करने का आवाहन होगा और पूरे बाजार को बंद कर विरोध जताएंगे ।