Intelligent Traffic Management System Ayodhya: अयोध्या में 47 करोड़ की लागत से ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया गया। पहले चरण का काम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन किया।
Intelligent Traffic Management System Ayodhya: अयोध्या में 47 करोड़ की लागत वर्ष 2022 में आईटीएमएस परियोजना शुरू की गई थी। इसके पहले चरण का काम पूरा होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसका उद्घाटन किया। अब तक अयोध्या में 20 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जा चुकी हैं। साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
Intelligent Traffic Management System Ayodhya: अयोध्या में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम व्यवस्था लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से अनुपालन होने लगा। मीडिया रिपोर्ट्स और आधिकारिक बयान के मुताबिक वर्ष 2022 में 47 करोड़ रुपये की लागत से इस परियोजना की शुरुआत की गई थी। अब तक अयोध्या में 20 प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाई जा चुकी हैं। साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है।
अयोध्या में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद जैसे ही अपने यातायात नियमों की अवहेलना की मसलन बिना हेलमेट लगाए। या फिर लाल बत्ती के अंदर कूदने पर कमरे में स्वयं रिकॉर्ड हो जाता। इसके बाद डिजिटल चालान ऑटोमेटिक जनरेट हो जाते है।
अयोध्या में इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम लागू होने के बाद अब तक इस प्रणाली के माध्यम से 36,555 चालन जारी किए जा चुके। जिससे ट्रैफिक नियमों के पालन के मामले में अयोध्या में जागरूकता भी आई है। राम मंदिर नगरी में सड़क अनुशासन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिससे यातायात नियमों का कड़ाई से अनुपालन हो रहा है।
अयोध्या ट्रैफिक नियमों का अनुपालन न करने पर 3.36 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। शहर के अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इसमें से 12. लाख रुपये पहले ही वसूले जा चुके हैं।जबकि सभी 20 चयनित चौराहों पर लाइटें लगाई गई हैं।वर्तमान में केवल 14 स्थानों पर ही संचालन सक्रिय है।