9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म मणिकर्णिका को लेकर करणी सेना का आया बड़ा बयान, इसका भी पद्मावत जैसा होगा हश्र

राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे अयोध्या, किया मणि कर्णिका फिल्म का विरोध.

2 min read
Google source verification
Karni Sena

Karni Sena

अयोध्या. पद्मावती फिल्म के बाद अब अभिनेत्री कंगना रनाउत की आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका' का विरोध शुरू हो गया है। सुल्तानपुर जा रहे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अयोध्या पहुंचे जहां हनुमान गढ़ी पर दर्शन किया। तथा पत्रकारों से बात करते हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुख देव सिंह गोगामेड़ी ने बताया कि 'पद्मावती' फिल्म 7000 स्क्रीन्स पर होनी थी, लेकिन मात्र 3000 स्क्रीन पर ही हो सकी है।

मंदिर नहीं बना का करणी सेना नहीं रहेगी चुप-

उन्होंने आगे उस फिल्म में रिलीज होने से पहले कई कट्स किए गए हैं, तब जा कर यह फिल्म रिलीज हुई है। और इस फिल्म के डायरेक्टर भंसाली यह कह रहे हैं कि यह फिल्म किसी इतिहास पर नहीं है। अगर आज भी वह कह दें कि इतिहास पर नहीं हैं तो आज भी यह फिल्म को हटा देंगे। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी से राम जन्मभूमि विवाद को लेकर सुनवाई शुरू हो रही है, इसलिए आज हम अयोध्या हनुमान गढ़ी दर्शन के लिए आये हैं और सरकार से यह मांग करते हैं कि 3 महीने के अन्दर किसी भी तरह चाहे कोर्ट के माध्यम से हो या फिर कानून से, मंदिर बनाने के लिए आदेश नहीं मिलता है तो अब राजपूत करणी सेना के लोग चुप नहीं बैठेंगे और राजपूत सेना के लोग अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए कुछ करेगी।

'मणिकर्णिका' को होगा पद्मावती जैसा हश्र-

अभिनेत्री कंगना रनाउत की आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका' की शूटिंग से ही विवाद शुरू हो गया है। राजस्थान में शूट किये जा रहे मणिकर्णिका फिल्म पर भी विवाद गहराता जा रहा है। इस फिल्म की शूटिंग को लेकर बताया की झाँसी की रानी वीर थी और एक अंग्रेज के साथ उसका लव और अफेयर दिखाया जा रहा है, इसलिए हमने बार-बार फ़िल्मी बहरूपियो को कहा है कि हमारे इतिहास पर फिल्मों को मत बनाओ, क्यों हिंदुत्वों को बदनाम करने पर तुले हो। यह वही लक्ष्मीबाई है जिन्होंने अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए थे और अब इन फिल्मों के माध्यम से उनका अफेयर एक अंग्रेज के साथ दिखाया जाने की शूटिंग चल रही है। अगर इस फिल्म में से इस सीन को नहीं काटा गया, तो इस फिल्म को भी नहीं चलने देंगे। राजस्थान में दो दिन पहले शूटिंग के दौरान ही विवाद शुरू हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग