16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत अयोध्या में बनेगा ‘कौशल्या सदन’, निराश्रित महिलाओं और बच्चों को मिलेगा सहारा

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) निर्माण के बीच शहर में रहने वाली निराश्रित महिलाओं व बच्चों के लिए 'कौशल्या सदन' को लेकर मंथन शुरू हो गया है।

2 min read
Google source verification
भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत अयोध्या में बनेगा 'कौशल्या सदन', निराश्रित महिलाओं और बच्चों को मिलेगा सहारा

भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत अयोध्या में बनेगा 'कौशल्या सदन', निराश्रित महिलाओं और बच्चों को मिलेगा सहारा

अयोध्या. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण के बीच शहर में रहने वाली निराश्रित महिलाओं व बच्चों के लिए 'कौशल्या सदन' को लेकर मंथन शुरू हो गया है। जनपद के मलिकपुर में पांच एकड़ जमीन पर यह सदन बनेगा। इसके लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। मुख्यालय पर हुई बैठक में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास शहरी अंतर्गत गठित राज्य स्तरीय स्वीकृति एवं निगरानी समिति की बैठक में इसकी मंजूरी भी मिल गई है और इसकी एक रिपोर्ट इसकी महिला कल्याण बोर्ड को भी भेजी गई है। प्रस्ताव पारित होते ही राज्य सरकार इसका प्रस्ताव भारत सरकार को भेजेगी, जिसके बाद अयोध्या में कौशल्या सदन का निर्माण शुरू हो जाएगा। सदन का निर्माण भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत होगा।

भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत होगा निर्माण

भारत सरकार की आवासीय योजना के अंतर्गत कौशल्या सदन का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत एकीकृत बिल्डिंग का निर्माण होगा, जिसमें निराश्रित महिलाओं व बच्चों के लिए कौशल्या सदन बनाया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजने का फैसला किया गया है। कौशल्या सदन का निर्माण अयोध्या के महत्व को देख कर बनाने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि रामनगरी अयोध्या में प्रस्तावित इस योजना का नाम भगवान श्रीराम की मां कौशल्या के नाम पर रखा गया है।

निराश्रित महिलाओं और बच्चों को मिलेगा सहारा

नगर आयुक्त विशाल सिंह के अनुसार, कौशल्या सदन में निराश्रित महिलाओं व बच्चों की देखरेख की जाएगी। बच्चों के भविष्य के लिए उनकी लिखाई पढ़ाई व पूरी व्यवस्था की जाएगी। इस कौशल्या सदन में अयोध्या व आसपास के जिलों की निराश्रित महिलाओं व बच्चों को जगह दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: अमेठी में बनेगा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आशियाना, 22 को होगी रजिस्ट्री, जानें कितनी है कीमत

ये भी पढ़ें:मंदिर में प्रेम विवाह करने के बाद पति ने पत्नी को भेजा मायके, साल भर बाद युवती ने इस बात की लिखाई तहरीर


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग