22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya Devolepment : क्षीरसागर कुंड को अस्तित्व के जद में 3 भवन हुआ सील

भवन सील होने से नाराज व्यापारी ने की आत्महत्या करने की कोशिश

2 min read
Google source verification
 क्षीरसागर कुंड को अस्तित्व के जद में 3 भवन हुआ सील

क्षीरसागर कुंड को अस्तित्व के जद में 3 भवन हुआ सील

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में स्थित क्षीरसागर कुंड को अस्तित्व में लाने को लेकर चल रहे प्रयास में विवाद खड़ा हो रहा है। दरअसल कुंड के भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए विकास प्राधिकरण द्वारा सील किए गए भवन को लेकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसको लेकर स्थानीय लोगों व व्यापारियों में आक्रोश है तो वहीं दूसरी तरफ नगर आयुक्त ने भी भवन स्वामियों पर धमकी देकर दबाव डालने का आरोप लगाया है।

राम नगरी अयोध्या के रायगंज क्षेत्र स्थित क्षीरसागर कुंड का जीर्णोद्धार के लिए नगर निगम व विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है। जिसके 15 फुट गए गड्ढे की खुदाई की जा रही है। वहीं खुदाई स्थल से सटे बने तीन कमर्शियल भवन बालाजी गेस्ट हाउस अंबे गेस्ट हाउस हिंद आई हॉस्पिटल भी कुंड के हद में आ रहे हैं। जिसको लेकर पूर्व में सभी भवन को सील करने की कार्यवाही किया गया है। जिसके कार्यवाही से नाराज हिन्द आई हॉस्पिटल के स्वामी बीपी चौरसिया ने आज आत्महत्या करने का प्रयास करते हुए घर के कमरे में बंद होकर जहरीली पदार्थ खा लिया आनन फानन ने स्थानीय लोगो व पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाला और श्री राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ इस घटना को लेकर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बी पी चौरसिया उनके परिजनों पर वीडियो बनाकर धमकी देते हुए दबाव डालने के प्रयास में अयोध्या कोतवाली में लिखित शिकायत की है वही विशाल सिंह ने क्षीरसागर कुंड के बगल बने स्थित भवनों को लेकर बताया है कि यह सभी भवन उनके भूमि पर बनाया गया है। जिस का नक्शा भी सही नहीं है। साथ ही भवन निर्माण के नक्शे पर कमर्शियल निर्माण किया गया जो कि गलत है वही कहा कि भवन के नीचे दलदल स्थिति बनी हुई है तो वही इस निर्माण के दौरान भवन में बेसमेंट में भी बनाया गया है। जहां बाहर से लोग आकर रुकते हैं ऐसे स्थिति में भवन गिरने से दुर्घटना न हो इसके लिए सील किया गया है।