28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में विश्व हिन्दू महासंघ का हुआ महासम्मलेन

विश्व हिन्दू महासंघ द्वारा पूरे प्रदेश में होगा बड़ा कार्यक्रम।  

2 min read
Google source verification
Mahasammelan of Vishwa Hindu

Mahasammelan of Vishwa Hindu

अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में विश्व हिन्दू महासंघ के प्रतिनिधियों का महासम्मलेन सोमवार को आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश के सभी जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए। अयोध्या के राम कोट में स्थित सिन्धु धाम में विश्व हिन्दू महासंघ के कार्यकर्ताओं के इस सम्मलेन में हिन्दुओं के मकर संक्रांति से संत रविदास जयंती तक सामाजिक समरस्ता को बढ़ाने के कार्य को लेकर चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया गया कि मकर संक्रांति से लेकर रविदास जयंती तक हिन्दू समाज को एकजुट करने तथा समाजिकता को बढ़ाने के लिए सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान में संगठन के जिलों तथा नगर ईकाई की ओर से सभी क्षेत्रों में पिछडों, दलितों और वंचित समाज के प्रतिनिधियों का सम्मलेन किया जाएगा।
सम्मलेन में संगठन की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी हुआ तथा सभी प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस प्रांतीय सम्मलेन के प्रारंभ होते ही हिन्दू गीतों के माध्यम से नव युवकों को जोडऩे के लिए इस संगठन के उद्देश्यों को बताया गया।
विश्व हिन्दू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजाप्रति ने बताया कि विश्व हिन्दू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गोरखपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर प्रदेश कार्य समिति की बैठक हुई। इस बैठक में यह तय किया गया कि मकर संक्रांति से लेकर रविदास जयंती तक हिन्दू समाज को एकजुट करने तथा समाजिकता को बढ़ाने के लिए सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अभियान में संगठन के जिलों तथा नगर ईकाई की ओर से सभी क्षेत्रों में पिछडों, दलितों और वंचित समाज के प्रतिनिधियों का सम्मलेन किया जाएगा। यह कार्यकर्म 14 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक होने हैं। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश यादव, उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राज कुमार निगम, जयशंकर केसरी, रविशंकर अगरिया, सुनील शुक्ला, कोषाध्यक्ष अवधेश सिंह, मंत्री में अरुण सिंह, श्याम बिहारी अवस्थी, इंद्रमणि गौतम, इन्द्रदेव सिंह, धर्मवीर राणा के साथ 26 जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।