
Rishikesh Upadhyay With CM Yogi Adityanath
अयोध्या : राम नगरी अयोध्या को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है .वही पहली बार बने नगर निगम बनी अयोध्या के मेयर भी अयोध्या को सवारने के लिए प्रयत्नशील है . अयोध्या कोई किस प्रकार से सजाया जा सके जिसके लिए मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने विकास कार्यों से सम्बंधित कई कार्यो की योजना के तहत उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात की और काफी देर तक अयोध्या को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए गहन चर्चा की . इस मौके पर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने सात सूत्रीय मांगो को लेकर एक पत्र भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया है .अयोध्या नार निगम के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने पत्रिका टीम से बात करते हुए बताया कि अयोध्या का कायाकल्प करने उसे निखारने संवारने के लिए विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात हुई है और जल्द सुन्दर अयोध्या बने इसके लिए कोई योजनाओ पर वार्ता हुई है .
सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने सीएम से मांगा सहयोग
उन्होंने बताया कि इस मुलाक़ात में अयोध्या में विभिन्न सुविधाए बढे जिसमे अयोध्या से सटे गोरखपुर हाइवे के पास अयोध्या की गरिमा के अनुकूल व आकर्षक रूप का प्रवेश द्वार बने . परिक्रमा मार्गो का चौडीकरण हो इन मार्गो की चौड़ाई 7.5 मीटर हो तथा इन मार्गो पर बिजली व्यवस्था के साथ शौचालय व विश्रामालय का निर्माण हो . अयोध्या हाइवे के पास अन्तराष्ट्रीय स्तर का आधुनिक सुविधा से पूर्ण बस स्टेशन का निर्माण हो . नयाघाट स्थित बस स्टेशन पर अंडरग्राउंड पार्किंग , तथा प्रथम तल पर 1000 व्यक्तियों की क्षमतायुक्त आडिटोरियम तथा तथा दुसरे तल पर वरिष्ठ अतिथियों के ठहरने के लिए आधुनिक विश्रामालय 25 कमरों का बने . अयोध्या हाइवे के पास 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के रुकने सम्बंधित टीन शेड तथा शौचालय व सामान की सुरक्षा के लिए लाकर की सुविधा के लिए बने . राम की पैड़ी को सिचाई विभाग से नगर निगम को हस्तान्तरित किया जाना चाहिए तथा साथ ही राम पैडी की सुविधा के लिए एक फंड का भी प्रावधान बनाया जाये . एक आधुनिक श्मशान घाट की स्थापना जहाँ पर विद्युत् से चलने वाला श्मशान गृह बनाने सम्बंधित कार्य किया जाये जिससे अयोध्या को एक नया रूप मिल सके .महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि इन सभी योजनाओं को पूरा करने का योगी आदित्यनाथ के द्वारा आश्वासन मिला है जल्द ही अयोध्या का रूप निखरेगा .
Published on:
11 Apr 2018 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
