scriptबेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा सरकारी स्कूलों में अधिकारियों के बच्चे पढ़ें बने शिक्षा का ऐसा माहौल | Minister Anupama Jaiswal Big Statment On Government government schools | Patrika News
अयोध्या

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा सरकारी स्कूलों में अधिकारियों के बच्चे पढ़ें बने शिक्षा का ऐसा माहौल

अयोध्या के अवध यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित स्कूल चलो अभियान के दौरान बेसिक शिक्षा में और सुधार के दिए गए निर्देश

अयोध्याJul 13, 2019 / 07:24 pm

अनूप कुमार

Minister Anupama Jaiswal Big Statment On Government government schools

बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा सरकारी स्कूलों में अधिकारियों के बच्चे पढ़ें बने शिक्षा का ऐसा माहौल


अयोध्या : प्रदेश के परिषदीय विद्यालय में अधिकारियों के बच्चे भी पढ़ें इसके लिए किसी की आदेश के नहीं बल्कि बेसिक शिक्षा का ऐसा माहौल बने कि अभिभावक खुद अपने बच्चे का हाथ पकड़कर परिषदीय स्कूल में एडमिशन कराएं।यह कहना है प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री ( Minister of Basic Education ) अनुपमा जयसवाल ( Anupama Jaisawal )का। अयोध्या में आयोजित स्कूल चलो अभियान ( school chalo abhiyan ) में शिरकत करते हुए उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग ( Basic education department ) का स्वर्णिम युग जल्द आएगा और हम लोग परिषदीय स्कूल का इस तरह का माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं कि अधिकारियों के बच्चे कोर्ट के आदेश पर नहीं खुद अभिभावक अपने बच्चे का हाथ पकड़ कर आएं और परिषदीय स्कूल में बच्चे का एडमिशन कराएं।
ये भी पढ़ें – योगी जी अयोध्या में ज़िंदा गौवंश के शरीर को नोच नोच कर खा रहे चील कौवे भूख प्यास से बेहाल गौमाता का नही कोई रखवाला

अयोध्या के अवध यूनिवर्सिटी सभागार में आयोजित स्कूल चलो अभियान के दौरान बेसिक शिक्षा में और सुधार के दिए गए निर्देश
अयोध्या ( Ayodhya ) के अवध विश्वविद्यालय ( awadh university ) में स्कूल चलो अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश की बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जयसवाल ने भी शिरकत की। कार्यक्रम में परिषदीय स्कूल ( Government Primery School ) के हजारों बच्चे शामिल हुए और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।पुष्टाहार विभाग की तरफ से नन्हे मुन्ने बच्चों का अनुप्रास व गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित हुआ। इस दौरान टीचर्स को विद्यालय समयावधि में मोबाइल फ़ोन एवं सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी गयी | अवध विश्वविद्यालय में आयोजित स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों के नृत्य पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई और तारीफ भी किया।

Hindi News/ Ayodhya / बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने कहा सरकारी स्कूलों में अधिकारियों के बच्चे पढ़ें बने शिक्षा का ऐसा माहौल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो