25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट में चलता रहे राम मंदिर बाबरी मस्जिद का केस अयोध्या में अख्य्तर भाई ने तो बनवा दिया शिव मंदिर

खबर के मुख्य बिंदु -- जिस अयोध्या में मंदिर मस्जिद की जगह को लेकर है बड़ा विवाद वहीँ सामने आई ये तस्वीर - बीएसएनएल के कर्मचारी हैं अख्तर मियाँ,पांचो वक्त के नमाज़ी हैं पर नही करते किसी धर्म में फर्क - माथे पर तिलक लगाकर पूजा में हुए शामिल,विभाग के बड़े अधिकारीं ने भी की कार्यक्रम में शिरकत

2 min read
Google source verification
कोर्ट में चलता रहे राम मंदिर बाबरी मस्जिद का केस अयोध्या में अख्य्तर भाई ने तो बनवा दिया शिव मंदिर

कोर्ट में चलता रहे राम मंदिर बाबरी मस्जिद का केस अयोध्या में अख्य्तर भाई ने तो बनवा दिया शिव मंदिर

अनूप कुमार

अयोध्या : राम मंदिर बाबरी मस्जिद मामले को लेकर भले ही कट्टरवादी सियासत कर रहे हो लेकिन इसी राम की धरती अयोध्या से एक मुस्लिम ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश कर दी है। इस मुस्लिम ने बीएसएनएल कार्यालय परिसर में जीर्ण शीर्ण भगवान शिव के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया और इस मौके पर आज भंडारा भी करवाया | इस भंडारे भंडारे में बीएसएनएल के महाप्रबंधक बीके सिंह समेत अधिकारी कर्मचारी भंडारे में शामिल हुए और सभी ने इस मुस्लिम कर्मचारी अख्तर की जमकर तारीफ की।बता दें कि अख्तर भाई BSNL में तकनिकी विभाग में कार्यरत हैं |

ये भी पढ़ें - अयोध्या में बूथ नंबर चार के पास हुआ भीषण सड़क हादसा,शवों की शिनाख्त करना हुआ मुस्किल इस कदर हो गये क्षत विक्षत


राम मंदिर बाबरी मस्जिद को लेकर देश में भले ही लम्बे समय से सियासत हो रही हो और दोनों सम्प्रदायों के कट्टरवादी समय समय पर जुबानी जहर उगलते रहे हों लेकिन ये तस्वीर उनके लिए एक तमाचे से कम नहीं है | जिस अयोध्या में हिन्दू मुस्लिम के बीच का सबसे बड़ा विवाद चल रहा हो उसी धरती पर एक मुस्लिम ने सांप्रदायिक सौहार्द की | बीएसएनल का मुस्लिम कर्मचारी अख्तर ने बीएसएनएल कार्यालय परिसर में शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराया , अख्तर भाई ने तो पहले भोलेनाथ के स्थान का पुनर्निर्माण कराया और उसके बाद शिवलिंग लाकर स्थापित कराया |अख्तर भाई का कहना है कि ईश्वर एक है ,हम सभी उसके बंदे हैं |

ये भी पढ़ें - डीएम हो तो ऐसा : गरीब मरीजों को बाहर की दवा लिख रहा था डाक्टर,डीएम ने अगर कल से लिखी बाहर की दवा तो अस्पताल से सीधे भेजूंगा जेल
इस मौके पर बीएसएनएल कार्यालय परिसर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में खुद अख्तर ने प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर बीएसएनएल के महाप्रबंधक वीके सिंह ने भी बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया और प्रसाद वितरित किया।उत्साहवर्धन के लिए बीएसएनएल के कर्मचारी अधिकारी भी जोश खरोश से अख्तर के इस नेक कार्य में हाथ बटाया। बीएल कर्मचारी के अलावा स्थानीय लोगों ने भी अख्तर की जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसे मुस्लिम व्यक्ति देश में है तो देश में कभी सांप्रदायिक दंगे नहीं होंगे। इस मौके पर शिवलिंग की स्थापना करने वाले अख्तर ने कहा कि हमारा धर्म अलग है लेकिन हमने जो किया है वह हमारा कर्म है।

ये भी पढ़ें - दर्दनाक : अयोध्या के हैदरगंज इलाके में एक प्रेमिका ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम की ऐसे प्यार के नाम से सिहर उठेंगे आप


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग