
Ayodhya : अयोध्या में योगी सरकार का आदेश बेअसर,छापे में भारी मात्रा में पकड़ी गयी पॉलिथीन
अयोध्या : उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government ) पॉलिथीन के खिलाफ भले ही सख्ती करने का दावा करती हो लेकिन अयोध्या ( Ayodhya ) शहर में धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रहा है. आज एसडीएम सदर की अगुवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने नवीन मंडी में छापा मारकर 1 कुंटल 10 किलोग्राम पॉलिथीन पकड़ा. पॉलिथीन का अवैध व्यापार करने वाले दो व्यापारी को भी पकड़कर चालान की कार्रवाई की गई है .जिला प्रशाशन की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा .
एसडीएम सदर की अगुवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने नवीन मंडी में छापा मारकर 1 कुंटल 10 किलोग्राम पॉलिथीन पकडी
बताते चलें कि सरकार ने पॉलिथीन ( Polythene Ban ) को प्रतिबंधित कर रखा है जिसको लेकर नगर निगम व तहसील स्तर पर भी छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद प्रतिबंधित पॉलिथीन पर लगाम लगाना जिला प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है।दूसरी तरफ सवाल यह भी उठता है कि सरकार अगर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया है तो फिर इन पॉलिथीन के निर्माता पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा रहा है।लोगों का मानना है कि अगर पॉलिथीन का निर्माण ही न हो तो बाजार में बिकने व इस्तेमाल में कैसे आएगी।
Published on:
27 Aug 2019 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
