27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya : अयोध्या में योगी सरकार का आदेश बेअसर,छापे में भारी मात्रा में पकड़ी गयी पॉलिथीन

एसडीएम सदर की अगुवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने नवीन मंडी में छापा मारकर 1 कुंटल 10 किलोग्राम पॉलिथीन पकडी

less than 1 minute read
Google source verification
Municipal enforcement team recovered polythene In Ayodhya

Ayodhya : अयोध्या में योगी सरकार का आदेश बेअसर,छापे में भारी मात्रा में पकड़ी गयी पॉलिथीन

अयोध्या : उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government ) पॉलिथीन के खिलाफ भले ही सख्ती करने का दावा करती हो लेकिन अयोध्या ( Ayodhya ) शहर में धड़ल्ले से पॉलिथीन का इस्तेमाल हो रहा है. आज एसडीएम सदर की अगुवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने नवीन मंडी में छापा मारकर 1 कुंटल 10 किलोग्राम पॉलिथीन पकड़ा. पॉलिथीन का अवैध व्यापार करने वाले दो व्यापारी को भी पकड़कर चालान की कार्रवाई की गई है .जिला प्रशाशन की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा रहा .

ये भी पढ़ें - Ram Mandir Babari Masjid Case : राम लला प्रकट हुए या रख दी गयीं थीं राम की बाल स्वरूप मूर्तियां

एसडीएम सदर की अगुवाई में नगर निगम की प्रवर्तन टीम ने नवीन मंडी में छापा मारकर 1 कुंटल 10 किलोग्राम पॉलिथीन पकडी

बताते चलें कि सरकार ने पॉलिथीन ( Polythene Ban ) को प्रतिबंधित कर रखा है जिसको लेकर नगर निगम व तहसील स्तर पर भी छापेमारी का अभियान चलाया जा रहा है इसके बावजूद प्रतिबंधित पॉलिथीन पर लगाम लगाना जिला प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है।दूसरी तरफ सवाल यह भी उठता है कि सरकार अगर पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाया है तो फिर इन पॉलिथीन के निर्माता पर प्रतिबंध क्यों नहीं लगाया जा रहा है।लोगों का मानना है कि अगर पॉलिथीन का निर्माण ही न हो तो बाजार में बिकने व इस्तेमाल में कैसे आएगी।

ये भी पढ़ें - आये दिन शहर में हो रहे सड़क हादसों की वजह बन रहे अप्रशिक्षित और नाबालिग चालक रोज़ लगा देते हैं सड़क जाम