
Ayodhya Crime : अयोध्या में कलयुगी माँ बाप ने नवजात बच्ची को नाले में फेंका
अयोध्या । शहर में एक बेटी के प्रति मां-बाप की संवेदनहीनता देखी गई कि उसने अपने मृत फीमेल नवजात शिशु को नाले में फेंक दिया। हालांकि यह अनुमान लगाना बड़ा मुश्किल था कि उसको नाले में जीते जी फेंका गया या मरने के बाद . लेकिन नवजात बच्ची के डायपर पहने होने के कारण यह माना जा रहा है कि बच्ची जीवित थी और जन्म लेते ही उसके मां बाप ने उसे नाले में फेंक दिया . मामले की सूचना जब पुलिस ( Ayodhya Police ) को मिली तो चीता मोबाइल ( Cheeta Mobile ) के आरक्षी मंजेश सिंह ने अपने हांथों से बच्ची के शव को नाले से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा . वहीँ अब पुलिस इस जांच में जुट गयी है कि आखिर ये बच्ची किसकी थी , इस सम्बन्ध में पुलिस के शक के दायरे में नर्सिंग होम भी है .
ये भी पढ़ें - Good work : यूपी 100 की टीम ने पेश की इंसानियत की मिसाल मासूम गाय के बछड़े की बचाई जान
शहर के नवीन मंडी इलाके के एक प्राइवेट नर्सिंग होम के पीछे मिला नवजात बच्ची का शव
दिल दहला देने वाला ये मामला अयोध्या ( Ayodhya ) के कोतवाली नगर ( Kotwali Nager ) के नवीन मंडी ( Naveen Mandi ) इलाके की है . जहां एक प्राइवेट नर्सिंग होम के पीछे नाले में नवजात बच्ची का शव पाया गया है. माना जा रहा है कि इसी निजी नर्सिंग होम में ही महिला का प्रसव हुआ होगा ,जिसके बाद जीवित या मृत फीमेल नवजात शिशु को अस्पताल के पीछे ही नाले में फेंक दिया गया .मृतक नवजात शरीर से स्वास्थ दिखाई दे रही है .
ये भी पढ़ें - Ram Mandir Babari Masjid Case : राम लला प्रकट हुए या रख दी गयीं थीं राम की बाल स्वरूप मूर्तियां
9 महीने तक अपनी कोख में पालने वाली माँ को भी नहीं आई मासूम पर तरस
इस पूरे मामले में शर्मनाक बात ये है कि अगर नवजात बच्ची मृत भी पैदा हुई तो आखिर वो माँ बाप जिन्होंने 9 महीने तक इस मासूम का इंतज़ार किया उनका कलेजा इतना पत्थर हो गया कि वो इस मासूम के शरीर का सम्मान जनक तरीके से अंतिम संस्कार कर देते . फिलहाल दिल दहला देने वाले इस मामले की चर्चा पूरे इलाके में है और सभी ऐसे पत्थर दिल माँ बाप को कोस रहे हैं .
Published on:
28 Aug 2019 05:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
