
अयोध्या : जंगल में पड़ी थी माँ बेटी की लाश और पेड़ पर लटक रहा था पिता
अयोध्या : अयोध्या जिले के ग्रामीण क्षेत्र रुदौली इलाके में एक ऐसी वारदात सामने आई है जिसे देखकर लोगों को रूह काँप गयी | जनपद में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व 3 वर्षीय मासूम बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली | गांव में 3 लाशें देखकर हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम भेज कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती दौर में पारिवारिक कलह का मामला सामने आ रहा है।
वारदात वाली जगह की तस्वीर देखकर चीख पड़े लोग,चारों तरफ फैला था सिर्फ खून
जनपद के कोतवाली रुदौली के शाहबाजपुर मजरे हैदरगंज में गांव के बाहर एक बाग में दिनेश कनौजिया नाम के व्यक्ति ने अपनी पत्नी आरती व 3 वर्षीय मासूम बच्ची महिमा की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी। मासूम बच्ची ने तो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था लेकिन पत्नी आरती ने सीएचसी रुदौली में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दोनों की हत्या करने के बाद दिनेश कनौजिया ने बाग में ही शीशम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।
प्रथमदृष्टया वारदात के पीछे आर्थिक तंगी के चलते पारिवारिक कलह की वजह सामने आई है
बताया जाता है कि पति पत्नी अपनी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बाग में लकड़ी काटने गया था जिसके बाद पति पत्नी में विवाद हुआ और फिर पति ने पत्नी व बेटी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। दोनों की मौत के बाद दिनेश कनोजिया ने शीशम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने तीनों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की सूचना मिलने पर इलाकाई भाजपा विधायक रामचंद्र मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया। गांव वालों की माने तो परिवार आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है |
Published on:
06 Mar 2019 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
