
प्रेमदास बन सकते हैं अयोध्या के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के नए गद्दीनशीन
अयोध्या : धार्मिक नगरी के प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत का विवाद लगभग समाप्त हो चुका है। गद्दी नशीन महंत पद के लिए सागरिया पट्टी के महंत प्रेमदास का नाम लगभग तय कर लिया गया है जिसकी घोषणा कल हनुमानगढ़ी परिसर में कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी। बताते चलें कि यह विवाद उस समय गहरा गया था जब एक ही पट्टी के दो दावेदार गद्दी नशीन पद के लिए आगे आ गए थे | लेकिन आपसी सहमति के बाद महंत प्रेमदास का नाम लगभग तय माना जा रहा है। हनुमानगढ़ी के परम्परा के अनुसार गद्दी नशीन महंत पद के लिए उस महंत की आयु 60 वर्ष के ऊपर होनी चाहिए साथ ही उसके ऊपर कोई आरोप ना हो उसको लेकर कोई विवाद भी ना हो। दरअसल हनुमानगढ़ी में चार पट्टी हैं उज्जैनिया पट्टी, सागरिया पट्टी,बसंतिया पट्टी और हरद्वारी पट्टी। दिवंगत गद्दी नशीन महंत रमेश दास उज्जैनिया पट्टी के महंत थे। नियमावली के अनुसार इस बार सागरिया पट्टी के महंत को गद्दी नशीन महंत का पद मिलना है।सागरिया पट्टी के महंत का चुनाव शेष तीन पट्टी के साधु संत करेंगे।चुनाव में सागरिया पट्टी का कोई साधु संत मौजूद नहीं होगा क्योंकि उसी पट्टी से गद्दी नशीन महंत तय किए जा रहे हैं। महंत प्रेमदास महंत ज्ञान दास के बड़े गुरु भाई हैं।
Updated on:
08 Dec 2018 05:34 pm
Published on:
08 Dec 2018 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
