अयोध्या

Ayodhya : कुम्भ के तर्ज पर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी, जाने कैसे बनाई गई योजना

अयोध्या में आने वाले राम भक्तों के रहने व भोजन समेत तैयार होगी अन्य व्यवस्थाए

2 min read
Aug 26, 2023
बैठक में प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति की योजना

Ayodhya... राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय ने जानकारी दी हैं कि अक्टूबर तक रामलला की मूर्ति को भी तैयार कर लिया जाएगा। इसके साथ मंदिर के भूतल पर फर्श बनाये जाने की प्रक्रिया शुरू कर दिया है। जिसमे गर्भगृह के कार्य पूरा हो चुका है। वहीं प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले राम भक्तों के रुकने और भोजन सहित अन्य सुविधाओं को भी तैयार कर रहा है। और आज मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक के पहले चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

राम मंदिर के गर्भगृह में फर्श बनकर तैयार

राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि राम मंदिर ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अयोध्या आने वाले 25000 राम भक्तों को रुकने और भोजन की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराएगी। जिसके लिए राम मंदिर ट्रस्ट प्रयागराज की तर्ज पर बाग बिजेसी,काजीपुर चितावा समेत रामनगरी के कई अन्य बड़े मैदाने में कपड़े की टेंट कॉलोनी बनाएगा इसके अलावा अयोध्या आने वाले राम भक्तों को ठंड के मौसम में आवश्यकता अनुसार मेडिकल सुविधा भी राम मंदिर ट्रस्ट उपलब्ध कराएगी। इसके लिए राजा दशरथ मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की स्वीकृति प्राप्त हुई है।

पेश हुए प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति की रिपोर्ट

भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के पहले राम जन्मभूमि परिसर में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य को संपन्न करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही पहले दिन की बैठक में प्राण प्रतिष्ठा प्रबंधन समिति की योजना बैठक की भी रिपोर्ट भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्रा के समक्ष प्रस्तुत की गई भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आने वाले राम भक्तों और मेहमानों के लिए भोजन संबंधित सामानों की आपूर्ति आपूर्ति विभाग कराएगा जिसका खर्च श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट वहन करेगा। वही रामलला के मंदिर निर्माण की प्रगति पर जानकारी देते हुए ट्रस्ट के महासचिव ने बताया कि रामलला के मंदिर में फर्श के निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और गर्भगृह में फ़र्श निर्माण पूरा हो चुका है।

बिजली के लिए बन है सब स्टेशन

भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विद्युत आपूर्ति को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट पावर हाउस से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए बिजली का कनेक्शन लेगा और परिसर में विद्युत विभाग इसके लिए अलग से ही विद्युत सब स्टेशन बनाएगा इसके अलावा श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान रामलला के निमित्त एक म्यूजियम की भी तैयारी की जा रही है जो दिल्ली के नेहरू म्यूजियम के तर्ज पर तैयार किया जाएगा नेहरू म्यूजियम बनाने वाले लोगों ने भवन निर्माण समिति की बैठक में दूसरे समय शिरकत किया और उन्होंने म्यूजियम में एकत्रित किए जाने वाले समान को लेकर अपने विचार रखे हैं।

Published on:
26 Aug 2023 08:18 am
Also Read
View All

अगली खबर